मुंबई गरुड ने आखिरकार फतेह का झंडा फहरा ही दिया है। टीम के जांबाज पहलवानों ने अपने विजय रथ अभियान को जारी रखते हुए स्‍टार पहलवान योगेश्‍वर दत्‍त के बिना उतरे ही हरियाणा हैमर्स को 4-3 से हरा दिया। प्रो रेसलिंग लीग में टीम की ये पांचवी जीत बताई गई है। इसके चलते टीम को तालिका में शीर्ष स्‍थान दिया गया है।

ऐसी है जानकारी
गौरतलब है कि हरियाणा हैमर्स के आइकन और स्टार पहलवान योगेश्वर प्रैक्िटस में चोट लगने के कारण इस मुकाबले में हिस्सा नहीं ले सके हैं। बताया गया है कि उनका 65 किग्रा वर्ग का मैच ब्लॉक रहा। इसमें उनको अपने एक प्रतिद्वंदी अमित धनखड़ का सामना करना था। इस वजह से ये भी कहा जा रहा है कि योगेश्वर के नहीं उतरने से भी हरियाणा को बहुत बड़ा झटका लगा है। इसके चलते ही उसने ये मुकाबला अपने हाथों से गंवा दिया है।
मुंबई टीम का ऐसा वर्चस्व
जानकारी है कि मुंबई की टीम लीग में 5 में 5 मुकाबले अपने नाम कर चुकी है। अब शुक्रवार को दिल्ली के केडी जाधव स्टेडियम में अब पहला सेमीफाइनल राउंड खेला जाएगा। राउंड में उसका सामना चौथे नंबर की टीम बेंगलुरु योद्धा से होगा। दूसरा सेमीफाइनल शनिवार को खेला जाएगा। इसमें दूसरे नंबर की टीम हरियाणा हैमर्स का मुकाबला तीसरे नंबर की टीम पंजाब रॉयल्स से होगा।
ऐसा रहा था मैच
बात करें मैच की तो हरियाणा के लिए वलेरी ने ओडीकाद्जे एलिजबार को 2-1 से हराया, तो लिवान लोपेज ने प्रदीप को 11-0 से मात दी। ओक्साना हरहेल ने साक्षी मलिक को 4-2 से शिकस्त दी। मैच के दौरान योगेश्वर दत्त ने मुकाबलों में भाग तो नहीं लिया, लेकिन अपनी टीम का उत्साहवर्धन करने के लिए पूरी तरह से प्रयासरत रहे।

inextlive from Sports News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma