सेल्‍फी का जुनून आजकल युवाओं के सिर इस कदर चढ़कर बोल रहा है कि कई बार जान तक के लाले पड़ जाते हैं। एक ताजा मामला मुंबई में शनिवार दोपहर का है। यहां समंदर की लहरों के साथ सेल्‍फी लेने के क्रेज में एक लड़की को अपनी जान गंवानी पड़ी। इतना ही नहीं लड़की को समंदर में डूबता हुआ देख जब एक युवक उसे बचाने के लिए कूदा तो वह भी लहरों में समा गया। दोनों की पानी में डूबने के चलते मौत हो गई।


समंदर की लहर के साथ लेनी थी सेल्फीशनिवार को बांद्रा बस स्टैंड पर तीन लड़कियां घूमने पहुंची। तीनों समंदर के किनारे टहल ही रही थीं कि तभी एक लड़की को समंदर की लहरों के साथ सेल्फी लेने का विचार आया। वो अपने मोबाइल फोन का कैमरा ऑन कर समंदर में लहर आने का इंतजार कर रही थी। इतने में एक बड़ी लहर आई। इससे पहले की लड़की सेल्फी ले पाती लहर उसे अपनी ओर खींचती हुई ले गई। अपनी सहेली को डूबता हुआ देख जब दो लडकियां चिल्लाई तो एक युवक उन्हें बाचाने समंदर में कूद गया। पर लहर इतनी तेज थी की दोनों ही उसमें डूब गए।अभी तक पुलिस को नहीं बरामद हुए हैं शव
एसपी बांद्रा संजय कदम ने बताया कि सुबह 11 बजे समंदर में लड़की के डूबने की सूचना आई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर तुरंत गोताखोरों को बचाव कार्य में लगा दिया। सुबह से ही गोताखोर शवों को तलाश करने की कोशिश कर रहे हैं पर अभी तक दोनों में से किसी का शव नहीं मिला है।

Posted By: Prabha Punj Mishra