तकदीर के सहारे प्लेआफ तक पहुंची चेन्नई सुपर किंग्स का सामना सेकेंड एलिमिनेटर में कांफीडेंट मुंबई इंडियंस से होगा. डिफेंडिंग चैम्पियन चेन्नई की नजरें पिछले दो मैचों में मुंबई से मिली हार का बदला चुकता करने पर भी रहेगी.


मुंबई ने दोनों लीग मैचों में चेन्नई को हराया था। मौजूदा फार्म और रिकार्ड को देखते हुए हरभजन सिंह की टीम का पलड़ा भारी लग रहा है। महेंद्र सिंह धोनी की कैप्टेंसी वाली चेन्नई की टीम किस्मत के दम पर प्लेआफ में पहुंची है। उन्हें इसके लिए डेक्कन चार्जर्स का थैंकफुल होना चाहिए जिसने आखिरी लीग मैच में रायल चैलेंजर्स बेंगलूर को हराया। चेन्नई ने बेहतर रन रेट के बेस पर फाइनल फोर में एंट्री ली है।


मुंबई ने हालांकि राजस्थान रायल्स को दस विकेट से रौंदकर प्लेआफ में जगह बनाई लेकिन कांफीडेंस से भरी टीम को सेल्फ प्रेजिंग से बचना होगा क्योंकि एक खराब मैच से उसकी टाइटिल की उम्मीदों पर पानी फिर जाएगा। मुंबई ने एम ए चिन्नास्वामी स्टेडियम पर आईपीएल का एक भी मैच नहीं गंवाया है। सचिन तेंदुलकर और ड्वेन स्मिथ का फार्म में लौटना उसके लिए सोने पे सुहागा साबित होगा। राजस्थान के खिलाफ जीत के लिए 163 रन के टारगेट का पीछा करते हुए तेंदुलकर ने नॉट आउट 58 और स्मिथ ने 87 रन बनाए थे। स्मिथ को ओपनिंग के लिए भेजने का मुंबई को फायदा मिला।

रोहित शर्मा, वेस्टइंडीज के कीरोन पोलार्ड, अंबाती रायुडू और जेम्स फ्रेंकलिन की मौजूदगी में मुंबई का बैटिंग आर्डर काफी स्ट्रांग लग रहा है। रोहित एक सेंचुरी जमा चुके हैं और अच्छे फार्म में हैं। तेंदुलकर ने राजस्थान के खिलाफ टूर्नामेंट में अपनी सेकेंड हॉफसेंचुरी जडक़र फार्म हासिल कर लिया है। वहीं श्रीलंका के लसिथ मलिंगा की गाइडेंस में मुंबई की बोलिंग काफी मजबूत है। धवल कुलकर्णी ने राजस्थान के खिलाफ 18 रन देकर तीन विकेट लिए। बोलिंग में एकमात्र चिंता हरभजन सिंह का खराब फार्म है लेकिन उसके जुझारूपन को देखते हुए वह कभी भी फार्म में लौट सकता है।

दूसरी ओर चेन्नई इस मौके को गंवाना नहीं चाहेगा। पिछले दो साल की तरह चेन्नई की टीम इस बार अजेय नहीं लगी लेकिन धोनी की टीम को पता है कि इतिहास विजेताओं का ही होता है और अब टाइटिल जीतकर वे पिछली नाकामी को भुलाना चाहेंगे। इस सीजन में टीम के रूप में वे अच्छा नहीं खेल पाए लेकिन उन्हें पता है कि तीन मैचों में अच्छा खेलकर जीत उनके हाथों में होगी। लगातार तीन मैच जीतने के बाद चेन्नई को आखिरी लीग मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने हराया। फाफ डु प्लेसि, धोनी, सुरेश रैना, माइक हस्सी, एल्बी मोर्कल और ड्वेन ब्रावो की मौजूदगी में चेन्नई की बैटिंग तो मजबूत दिखती है। रैना, धोनी और रविंदर जडेजा के मौजूदा फार्म को देखते हुए चेन्नई के पास एक फिनिशर की कमी लग रही है जो मुंबई के खिलाफ मैच में निर्णायक साबित हो सकती है। आस्ट्रेलिया के बेन हिलफेनहास और आफ स्पिनर आर अश्विन पर बोलिंग का जिम्मा रहेगा।

Posted By: Inextlive