खबर है कि मुंबई हाफ मैराथन में भारतीय धावकों ने अपना सिक्‍का जमा दिया। इनमें से सबसे आगे रहे दीपक बाबू। 21 किलोमीटर लंबे फासले में पुरुषों के वर्ग में इनको सोने का तमगा मिला। वहीं महिलाओं के वर्ग में मोनिका राउत ने सबसे आगे होकर बाजी मारी।

ऐसी है जानकारी
मैराथन को लेकर बताया गया है कि इसकी शुरुआत वर्ली डेयरी से हुई। वर्ली से शुरू होकर दौड़ खत्म हुई सीएसटी पर। बता दें कि इस मैराथन में दुनियाभर से करीब 40,000 धावक हिस्सा ले रहे हैं। इन सभी को छह श्रेणियों में बांटा गया है। कुल मिलाकर सभी की श्रेष्ठता को छह श्रेणियों में साबित किया जाएगा।
छह श्रेणियों में साबित होगी विशेषता
मैराथन को लेकर जानकारी दी गई है कि छह श्रेणियों में एथलीट अपनी श्रेष्ठता को साबित करेंगे। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था का खास इंतजाम किया गया है। हर ओर चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। ऐसे में मैराथन को सुरक्षित बनाने के लिए मुंबई पुलिस के करीब 10000 कर्मचारियों की तैनाती की गई है।
मौके पर पहुंचे बॉलीवुड सेलेब्स भी
मैराथन के इस मौके पर बॉलीवुड के भी कई सितारे पहुंचे। ऐसे में एक्ट्रेस कटरीना कैफ, आर माधवन, जॉन अब्राहम सरीखे सितारों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। इनके अलावा और भी कई अन्य क्षेत्रों की जानी-मानी हस्तियां मौके पर मौजूद रहीं। सभी ने उपस्थित होकर एथलीट्स का उत्साहवर्धन किया।

inextlive from Sports News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma