बाॅलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं। करीना के पाॅजिटिव होने के बाद मुंबई की मेयर ने सेलेब्स के पार्टी आयोजन पर आपत्ति जताई है।

मुंबई (पीटीआई)। बाॅलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान और अमृता अरोड़ा के कोविड-19 से संक्रमित होने के मद्देनजर मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहा है कि जब महामारी खत्म नहीं हुई है तो बेफिक्र रहना सही नहीं है। बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने सोमवार को कहा कि दोनों एक्ट्रेस की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है और जो लोग उनके संपर्क में आए थे, उनका पता लगाया गया और उनके टेस्ट किए, रिपोर्ट का इंतजार है। सोमवार को पत्रकारों से बात करते हुए पेडनेकर ने कहा कि अगर लोग COVID-19 मानदंडों का उल्लंघन करते हैं, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई क्यों नहीं की जानी चाहिए।

घर में बच्चे हैं, फिर भी लापरवाही
मेयर ने करीना को लेकर कहा, “करीना के घर में दो बच्चे हैं। जब COVID-19 महामारी समाप्त नहीं हुई है, तब लापरवाही से कार्य करना ठीक नहीं है। हमने ग्रैंड हयात होटल से संपर्क किया है जहां एक पार्टी रखी गई थी और करीना उसमें शामिल हुई थीं। हम वहां मौजूद अन्य लोगों का पता लगा रहे हैं।” उन्होंने कहा कि बीएमसी स्टाफ ने दोनों एक्ट्रेसेज के डाॅक्टर से भी संपर्क किया है और दोनों को घर में अलग रखा गया है। अगर कोई टीनएज में ऐसा करे तो समझ आता है मगर ये लोग बिना किसी कोरोना डर के इतनी लापरवाही कैसे बरत सकते हैं।

ढील का बेवजह फायदा मत उठाएं
मेयर ने कहा, "हालांकि हम कोरोना वायरस संक्रमण दर को धीमा करने में सफल रहे हैं, लेकिन यह पूरी तरह से समाप्त नहीं हुआ है। नए वेरिएंट ओमीक्रान ने भी नई चुनौतियां पेश की हैं। ऐसी स्थिति में, लोगों से हमारी अपील है कि वे COVID-19 मानदंडों का पालन करें। ढील का बेवजह फायदा मत उठाएं। करीना कपूर खान ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर अपने पाॅजिटिव होने की खबर दी थी और कहा कि वह "जल्द ही स्वस्थ होने की उम्मीद कर रही हैं।'

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari