महाराष्ट्र के गृह मंत्री का कहना है कि बाॅलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की माैत मामले में मुंबई पुलिस अच्छे से जांच कर रही थी लेकिन उसे सीबीआई को सौंप दिया गया। पूरा देश पिछले डेढ महीनों से इस मामले में सीबीआई की जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है।


मुंबई (एएनआई)। बाॅलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की माैत के मामले में की जांच इन दिनों केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के हाथों में हैं। महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने शुक्रवार को कहा कि मुंबई पुलिस इस मामले की बहुत अच्छी तरह से जांच कर रही थी, लेकिन अचानक मामला सीबीआई को सौंप दिया गया। सुशांत सिंह राजपूत मामले में उनके फैंस और उनके परिवार के लोग सीबीआई जांच के परिणामों को जानने के लिए पिछले डेढ महीनों से इंतजार कर रहा है लेकिन सीबीआई की ओर से किसी तरह का कोई अपडेट नहीं आया है। लोग जानना चाहते हैं कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की हत्या हुई है या फिर उन्होंने आत्महत्या की है। उन्हें हमें जल्द से जल्द इसका परिणाम बताना चाहिए। भाजपा पर साधा निशाना
इससे पहले 30 सितंबर को भाजपा पर एक तीखे हमले में, गृह मंत्री ने कहा था कि एक राष्ट्रीय राजनीतिक दल ने बिहार चुनावों से पहले राजनीतिक लाभ के लिए महाराष्ट्र और मुंबई पुलिस को बदनाम करने की कोशिश की। जबकि एम्स ने विसरा रिपोर्ट के मुताबिक कहा है कि दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह में जहर का कोई निशान नहीं मिला है। बता दें कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को मुंबई में अपने आवास पर मृत पाए गए थे। एक्टर की माैत मामले में ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो भी जांच में जुट गया है।अभिनेत्री सारा अली खान, दीपिका पादुकोण और श्रद्धा कपूर के बयान भी मामले में दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा 18 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

Posted By: Shweta Mishra