-लगातार कैंसिल होती रहेंगी ट्रेनें

-एक महीने तक डिस्टर्ब रहेगा मुंबई रूट

ALLAHABAD: मुंबई रेल रूट पर ट्रेनों का संचालन लगातार छठवें दिन भी डिस्टर्ब रहा। सोमवार को आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें कैंसिल रहीं और मंगलवार को भी लगभग इतनी ही गाडि़यां कैंसिल रहेंगी। करीब एक महीने तक इसी तरह ट्रेनें कैंसिल होती रहेंगी। दरअसल, मुंबई रूट को चालू होने और इटारसी जंक्शन पर आरआरआई केबिन में आग लगने से आए डिस्टर्बेस को दूर करने में करीब एक महीने का समय लग जाएगा।

इमरजेंसी न हो तो करें इंतजार

ट्रेनों के कैंसिल होने के कारण अब ऐसे में मुंबई जाने के लिए दो ही रास्ते हैं। अगर इमरजेंसी हो और आप अफोर्ड कर सकें तो मुंबई के लिए फ्लाइट पकड़ें या फिर इलाहाबाद से दिल्ली और फिर दिल्ली से मुंबई रूट की कोई ट्रेन पकड़ कर मुंबई जा सकते हैं। अगर इमरजेंसी नहीं हो तो फिर जुलाई सेकेंड वीक या फिर थर्ड वीक तक इंतजार करें।

अधिकारियों ने भी किया स्वीकार

अभी तक नॉर्थ सेंट्रल रेलवे के जो अधिकारी दो-चार दिन में मुंबई रूट चालू होने की बात कह रहे थे सोमवार को उन्होंने भी अपना सुर बदल दिया। आई नेक्स्ट ने जब ये क्लीयर किया कि मुंबई रूट अभी एक महीने तक डिस्टर्ब रहेगा तो एनसीआर के अधिकारियों ने भी ये स्वीकार किया कि मुंबई रूट को चालू होने में करीब एक महीने का समय लग सकता है।

मंडे को यह गाडि़यां निरस्त रहीं

नंबर ट्रेन

क्0म्भ् पवन एक्सप्रेस

ख्79क् सिकंदरा-पटना एक्सप्रेस

ख्फ्ख्क् बांबे मेल

9ब्ख्क् अहमदाबाद स्पेशल

क्070 तुलसी एक्सप्रेस

भ्0क्8 काशी एक्सप्रेस

क्0म्0 पवन एक्सप्रेस

आज निरस्त रहेंगी यह गाडि़यां

नंबर ट्रेन

क्ख्क्म्8 बनारस-एलटीटी एक्सप्रेस

क्ख्ख्9ब् इलाहाबाद-एलटीटी एक्सप्रेस

क्ख्म्70 छपरा-चेन्नई एक्सप्रेस

क्ख्79ख् पटना-सिकंदराबाद एक्सप्रेस

क्भ्0क्8 गोरखपुर-मुंबई एक्सप्रेस

ख्ख्क्0ब् फैजाबाद-मुंबई एक्सप्रेस

भ्क्क्90 इलाहाबाद-मुंबई एक्सप्रेस

क्ख्क्भ्0 पटना मुंबई एक्सप्रेस

Posted By: Inextlive