- 12541, 11016 और 11056 समेत कई ट्रेंस प्रभावित

- रूट डायवर्ट कर भोपाल के रास्ते चलाई गई ट्रेंस

द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : वेस्ट सेंट्रल रेलवे के भोपाल मंडल में रूट रिले इंटरलॉकिंग में आग लगने की वजह से मुंबई रूट डिस्टर्ब हो गया। इस दौरान कई गाडि़यों के रूट डायवर्ट कर दिए गए, तो वहीं कुछ ट्रेंस को निरस्त करना पड़ा। इस दौरान गोरखपुर से मुंबई जाने वाली गोरखपुर-एलटीटी, कुशीनगर समेत कई ट्रेंस का रूट चेंज कर उन्हें डेस्टिनेशन तक पहुंचाया गया। इससे पैसेंजर्स को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। रेलवे ने इसके लिए खेद व्यक्त किया है।

रूट डायवर्ट -

- गोरखपुर से 16 जून को चली 11016 गोरखपुर-एलटीटी कुशीनगर एक्सप्रेस और 12541 गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस निशातपुरा-उज्जैन-बड़ोदरा के रास्ते चलायी गयी।

- गोरखपुर से 16 जून को चली 11056 गोरखपुर-एलटीटी गोदान एक्सप्रेस और 15018 गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस कटनी-बीना-निषातपुरा-उज्जैन-रतलाम-बसई रोड के रास्ते चलायी गयी।

निरस्त -

- मुम्बई छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से 17 जून को चलने वाली 12598 मुम्बई छत्रपति षिवाजी टर्मिनस-गोरखपुर जनसाधारण एक्सप्रेस निरस्त रही।

Posted By: Inextlive