बाॅलीवुड एक्टर जाॅन अब्राहम की एक मूवी की शूटिंग उस वक्त अटक गई जब वहां नेता जी के गुंडे आ गए। उन्होंने फिल्ममेकर के साथ बदतमीजी भी की।

मुंबई (मिड-डे)। यह बात तो हम सब अच्छी तरह से जानते हैं कि एक मूवी बनाने में बहुत मेहनत लगती है और इस दौरान कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। हालांकि, हाल ही में फिल्ममेकर संजय गुप्ता का सामना अपनी अपकमिंग गैंगस्टर ड्रामा मूवी मुंबई सागा की शूटिंग के वक्त एक ऐसी सिचुएशन से हो गया जिसके बारे में उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था। गनीमत यह रही कि उनके सामने आई यह मुसीबत ज्यादा बड़ी नहीं हो पाई। दरअसल, जॉन अब्राहम और इमरान हाशमी स्टारर इस मूवी की शूटिंग के वक्त एक पॉलिटिकल लीडर और उसके साथ चलने वाले कुछ गुंडों ने लोकेशन पर पहुंचकर शूटिंग रुकने की कोशिश की। इस पूरे मामले के बारे में संजय ने सोशल मीडिया के जरिए बताया, 'वह शख्स शूटिंग पर आया और कहने लगा कि शूटिंग शुरू होने से पहले वह नारियल फोड़ेगा। उसने यह भी कहा कि उसे स्टार्स के साथ तस्वीरें लेनी हैं और उसकी इजाजत के लिए हमें उसे पैसे देने होंगे।'

In the 80's & early 90's when we shot outside city limits invariably the local Dada, Bhai or goon would land up, disrupt shoot & demand his share. Same thing happened today on location of #MumbaiSaga only this time the goon was a political leader with cronies from his party. 1/1

— Sanjay Gupta (@_SanjayGupta) 4 November 2019
पूरा कर लिया था मेन सीन

इस फिल्ममेकर ने आगे का किस्सा सुनाते हुए कहा, 'कुछ देर बाद हमारी शूटिंग बंद कराने के लिए वहां पुलिस आ गई। फॉच्र्युनेटली, तब तक हमने मेन सीन की शूटिंग पूरी कर ली थी। हमने अपना सामना पैक किया और वहां से चल दिए। मुझे नहीं लगता कि मैं दोबारा कभी उस जगह पर जाकर शूट करूंगा। बहुत दुख हुआ।' हालांकि, इस इंसिडेंट के बारे में बताते हुए संजय ने लोकेशन या उस पॉलिटीशियन की पहचान रिवील नहीं की।

We refused to give in to his ridiculous demands which included that he should break the coconut before we start shooting, photo op with the stars & eventually cash payment for his 'permission'. We refused & a few hours later the local cops arrived to shut us down. 2/1

— Sanjay Gupta (@_SanjayGupta) 4 November 2019


मुश्किल चैलेंज के लिए हैं तैयार

हेट स्टोरी 4 (2018) मूवी में नजर आईं एक्ट्रेस इहाना ढिल्लों कसक नाम की वेब सीरीज में एक सेक्सुअल वॉयलेंस सर्वाइवर का रोल कर रही हैं। बताया जा रहा है कि यह शो नर्स अरुणा शानबाग की जिंदगी से इंस्पायर्ड होगा, जिनका 1973 में मुंबई के केईएम हॉस्पिटल में एक स्वीपर ने रेप कर दिया था। उन्होंने 42 साल कोमा में रहते हुए 2015 में आखिरी सांस ली थी। इहाना का कहना है, 'जब मुझे इस इंसिडेंट के बारे में पता चला था तो इसने मुझे बुरी तरह हिलाकर रख दिया था।'
hitlist@mid-day.com

 

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari