गेल ने पुणे के अगेंस्‍ट जो तूफान दिखाया था वो तूफान मुंबई के अगेंस्‍ट देखने को नहीं मिला. जिस वजह से उनकी टीम बंगलूरु को मुंबई से 58 रनों की करारी हार झेलनी पड़ी.


ड्वेन स्िमथ की शानदार इनिंग केकेआर के अगेंस्ट पिछले मैच में हाफ सेंचुरी जमाने वाले ड्वेन स्िमथ ने इस मैच में भी शानदार हाफ सेंचुरी जमाई. ड्वेन ने केवल 36 बॉल पर 4 चौकों और 3 सिक्स की मदद से 50 रन बनाए. इससे पहले सचिन और ड्वेन स्िमथ ने पहले विकेट के लिए 29 रन जोड़े. सचिन 23 रन बनाकर आरपी की बॉल पर एलबीडब्लू आउट हो गए. ड्वेन स्िमथ के अलावा दिनेश कार्तिक(43) और पोलार्ड(34) ने धमाकेदार इनिंग खेलकर मुंबई को 193 रनों तक पहुंचाया. एक समय मुंबई 200 के पार जाता दिख रहा था मगर लगातार 3 बॉल पर कार्तिक, रायडू और पोलार्ड के आउट होने की वजह से मुंबई की रफ्तार थम गई. हरभजन 16 और जॉनसन 9 ने लास्ट के ओवरों में तेजी से रन बटोरे. कुलकर्णी का कमाल
आईपीएल के इस सीजन में पहला मैच खे रहे धवन कुलकर्णी ने दिलशान(13), कोहली(01) और डिविलियर्स(02) को आउट कर बंगलूरु की कमर तोड़ दी. इसके पहले हरभजन सिंह ने गेल को आउट कर बंगलूरु को करारा झटका दिया. गेल 18 रन बनाकर भज्जी की बॉल पर बाउंड्री पर लपके गए. इसके बाद बंगलूरु के विकेट लगातार गिरते रहे. बंगलूरु की टीम 20 ओवरों में 136 रन ही बना पाई. कुलकर्णी ने 3 जबकि हरभजन और  स्िमथ ने 2-2 विकेट लिए.

Posted By: Garima Shukla