199 वें टेस्ट में दिए गए सम्मान को देखते हुए 200वें टेस्ट में क्या होगा can't imagine says Sachin.


भावुक पल वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में भारत की जीत की महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले आर अश्विन का मानना है कि करीब 10 दिन में जब सचिन तेंदुलकर अपना 200वां और अंतिम टेस्ट खेल लेंगे तो संभवत: उन्हें एहसास होगा कि वह कितने भावुक हैं. अश्विन ने पहले टेस्ट के तीसरे ही दिन जीत दर्ज करने के बाद कहा, 'निश्चित तौर पर यह उनके (सचिन) लिए भावुक लम्हा होने वाला है. संभवत: मैच के बाद यह हम सभी के लिए भी भावनात्मक लम्हा होगा.'वहीं पता चलेगा एहसास
अश्विन ने स्वीकार किया कि तेंदुलकर को उनके 199वें टेस्ट में जिस तरह सम्मान दिया गया, वह बेहतरीन था. उन्होंने कहा, 'इस टेस्ट में जो हुआ उसे देखकर मैं कल्पना नहीं कर सकता कि 200वां टेस्ट कैसा होगा. निश्चित तौर पर महान इंसान के लिए यह यादगार विदाई होगी और मुझे लगता है कि एक बार हम वहां पहुंचेंगे तभी मुझे पता चलेगा कि यह कैसा एहसास है.'

Posted By: Subhesh Sharma