गोमती नगर रेलवे स्टेशन पर फेज-2 में 109 करोड़ की लागत से होंगे यह कार्य

- गोमतीनगर रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन बनाने की कवायद शुरू

- स्टेशन परिसर में 6 नए प्लेटफार्म, 2 नई वाशिंग पिट

- विभूतिखंड की ओर से सेकेंड इंट्री गेट औन नया स्टेशन भवन बनाया जाएगा

- स्टेशन भवन की पहली मंजिल पर प्रतीक्षालय, फूड जोन का भी निर्माण होगा

इनका भी हुआ लोकापर्ण

- ऐशबाग, डालीगंज और सिटी रेलवे स्टेशन पर सेकेंड एंट्री गेट बनेगा

- चारबाग स्टेशन परिसर में लगने वाली पांच लिफ्ट और चार एस्केलेटर लगेंगे

- रेलमंत्री ने चारबाग रेलवे स्टेशन में एक नया प्लेटफार्म बनाने और सब-वे के निर्माण कार्य का भी शिलान्यास।

- इलाहाबाद रेलवे स्टेशन पर पीपीपी माडल के तहत बनाए गए 1 किलोवाट के सोलर पैनल का भी लोकार्पण किया।

इनका हुआ उद्घाटन

- लखनऊ जंक्शन पर नवनिर्मित 2 नए एस्केलेटर

- महिला और पुरुषों के लिए अलग-अलग बनाए गए दो एसी प्रतीक्षालय और तीन साधारण प्रतीक्षालय

- लखनऊ यार्ड में बढ़ेंगी लाइनें

लखनऊ यार्ड में अभी तक दो ही लाइनें है। ऐसे में यार्ड से ट्रेनों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, अब लखनऊ यार्ड में दो और लाइनें बिछाई जाएंगी।

मुम्बई जाने वाले यात्रियों को मिलेगी राहत

राजधानी से मुंबई जाने वाले यात्रियों को अब पुष्पक एक्सप्रेस व अन्य ट्रेनों में यात्रा करने के लिए लाइन नहीं लगानी पडे़गी। मुंबई जाने वाले यात्रियों की दिक्कतों को देखते हुए रेलमंत्री ने एक नई ट्रेन के संचालन की घोषणा की है। इस ट्रेन का संचालन गोरखपुर से लखनऊ के रास्ते लोकमान्य तिलक टर्मिनल तक किया जाएगा। मुंबई जाने वाली इस ट्रेन का ठहराव गोमतीनगर रेलवे स्टेशन पर भी होगा। जिससे गोमतीनगर रेलवे स्टेशन के आसपास रहने वाले लोगों को ट्रेन पकड़ने के लिए लखनऊ जंक्शन नहीं जाना होगा।

Posted By: Inextlive