4 अप्रैल से शुरू हुए आईपीएल के सीजन 6 की फाइनल लड़ाई संडे को कोलकाता के ईडन गार्डन में होगी. इस सीजन की 2 सबसे स्‍ट्रांग टीमें चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स और मुंबई इंडियंस की टीमें आमने-सामने होंगी.


2 बार टाइटल जीत चुकी चेन्नई अब फाइनल को जीतकर खिताब की हैट्रिक की तैयारी में होगी वहीं मुंबई इंडियंस पहली बार खिताब जीतने के लिए पूरा जोर लगा देगी. ऑरेंज कैप और पर्पल कैप पर चेन्नई का कब्जा बैटिंग हो या बॉलिंग हर फील्ड में चेन्नई की टीम बाकी टीमों पर अब तक सुपर साबित हुई है. लीग राउंड में टॉप पर रहने वाली चेन्नई के प्लेयर बड़े मैच के लिए भी पूरी तरह से तैयार हैं. अगर बैटिंग की बात करें तो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले माइक हसी के सिर ऑरेंज कैप है. वहीं ऑलराउंडर ब्रावो के सिर पर पर्पल कैप है. ऐसे में चेन्नई को किसी भी तरह से कमजोर नहीं आंक सकते.


आईपीएल के 6 सीजनों में से चेन्नई 5 बार फाइनल में जगह बना चुकी है. इससे पहले 4 बार फाइनल में पहुंच चुकी चेन्नई ने 2 बार खिताब जीता है जबकि वह 2 बार रनरअप रही है. इस लिहाज से चेन्नई की टीम फाइनल के प्रैशर को आसानी से हैंडल कर सकती है. कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी बैट के अलावा कैप्टेंसी की भी जबरदस्त फार्म में नजर आ रहे हैं.

पहले क्वालीफायर मुकाबले में जब चेन्नई और मुंबई की टीमें आमने-सामने थीं तो उसका केवल 1 विकेट गिरा था. टीम की बैटिंग इस समय शानदार फार्म में चल रही है. हसी और रैना पूरे रंग में हैं. इसके अलावा मिडिल ऑर्डर में महेंद्र सिंह धोनी तेजी से रन बटोर रहे हैं. मुंबई इंडियंस भी पूरी तैयारी में पहले क्वालीफायर मुकाबले में चेन्नई से हारने के बाद मुंबई ने राजस्थान को हराकर शानदार वापसी की. मुंबई की तरफ से इस समय ड्वेन स्िमथ शानदार फार्म में चल रहे हैं. उन्होंने पिछले दोनों क्वालीफायर मुकाबलों में हाफ सेंचुरी जड़ी है. मुंबई इंडियंस का मिडिल ऑर्डर पिछले कुछ मैचों से फेल रहा है. रोहित शर्मा, दिनेश कार्तिक और किरन पोलार्ड फाइनल में रन बनाने के लिए बेताब होंगे. मलिंगा का सलिंगा दिखाएगा कमाल इस सीजन में मुंबई इंडियंस के सबसे बड़े हथियार मलिंगा अभी तक कमाल नहीं दिखा पाए हैं. राजस्थान के अगेंस्ट उन्होंने अपने आखिरी ओवर में 18 रन लुटाए थे. फाइनल मुकाबले में मुंबई को उनसे बेहतरीन स्पेल की दरकार होगी. अगर उनकी यॉर्कर सही जगह पड़ी तो चेन्नई की मुश्िकलें बढ़ सकती हैं. इसके अलावा जानसन को भी स्िवंग का कमाल दिखाना होगा. स्िपनर्स पर होगा दारोमदार

यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाना है. यहां की विकेट स्पिनर्स को मदद करती है. ऐसे में दोनों टीमों की स्िपन पेयर पर काफी दारोमदार होगा. दोनों ही टीमों के पास क्वालिटी स्िपनर हैं.  राजस्थान के अगेंस्ट हरभजन सिंह ने 3 विकेट चटकाए थे. जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया था. चेन्नई के लिए स्िपन डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी आर अश्िवन और रवींद्र जडेजा पर होगी. पहले क्वालीफायर मुकाबले में रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट लेकर मुंबई को मैच से बाहर कर दिया था. दोनों ही टीमें इस समय शानदार फार्म में नजर आ रही हैं. जिससे कि उम्मीद है कि इस सुपर टूर्नामेंट के सुपरसंडे को एक सुपर मैच देखने को मिलेगा.

Posted By: Garima Shukla