मुनगंटीवार जिनके सरकार न बनने की स्थिति में राज्‍य में राष्‍ट्रपति शासन लागू होने के बयान पर शिवसेना ने तीखी प्रतिक्रिया दी है यह भी कहा कि पार्टियों को जनादेश का सम्‍मान करना चाहिए।


मुंबई (पीटीआई)। जहां एक ओर महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर बीजेपी व शिवसेना के बीच खींचातानी जारी है। वहीं बीजेपी नेता व मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने विश्वास जताया है कि 10 नवंबर से पहले बीजेपी-शिवसेना की गठबंधन सरकार शपथ ले लेगी।शिवसेना ने दी तीखी प्रतिक्रिया
मुनगंटीवार, जिनके सरकार न बनने की स्थिति में राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू होने के बयान पर शिवसेना ने तीखी प्रतिक्रिया दी है, यह भी कहा कि पार्टियों को जनादेश का सम्मान करना चाहिए। मौजूदा 13वीं विधानसभा का कार्यकाल 9 नवंबर क समाप्त हो रहा है। चंद्रपुर में पत्रकारों से बात करते हुए मुनगंटीवार ने कहा नई सरकार का शपथ ग्रहण 6 या 7 नवंबर को होगा। जनादेश को सम्मान देना बीजेपी और शिवसेना का कर्तव्य है। मंत्री पदों को कैसे साझा किया जा सकता है यह चर्चा के माध्यम से तय हो सकता है। उन्होंने कहा कि बीजेपी बातचीत के लिए तैयार है।जानते हैं कि कैसे संरक्षित किया जाए टाइगर को


शिवसेना के मुखपत्र सामना के शनिवार के संपादकीय पर जिसमें राष्ट्रपति शासन की धमकी कहकर उन्हें निशाने पर लिया गया के बारे में मुनगंटीवार ने कहा कि शिवसेना को नाराज होने की जरूरत नहीं है। उन्होंने केवल यही कहा था कि सरकार नहीं होने पर संविधानक प्रावधान क्या है। मुनगंटीवार ने आगे कहा कि अगर टाइगर (जो शिवसेना का शुभंकर है) दहाड़ना जारी रखेगा, तो मैं वन मंत्री हूं और हम जानते हैं कि टाइगर को कैसे संरक्षित किया जाए। हम टाइगर को साथ लेकर चलेंगे।  महाराष्ट्र में लग सकता है राष्ट्रपति शासनसामना के संपादकीय ने मुनगंटीवार पर निशाना साधते हुए पूछा गया था कि यह कथन कि महाराष्ट्र में यदि 7 नवंबर तक सरकार का गठन नहीं हुआ तो राष्ट्रपति शासन लग सकता है, क्या 'राष्ट्रपति आपकी जेब में है'। लेकिन कुछ ही घंटे बाद शिवसेना सांसद व सामना के कार्यकारी संपादक संजय राउत ने नरम रुख दिखाते हुए संवादाताओं से कहा कि 'बीजेपी शिवसेना ने गठबंधन में विधानसभा चुनाव लड़ा और हम अंतिम क्षण तक गठबंधन धर्म का पालन करेंगे।सजंय राउत का बयान, महाराष्ट्र में जल्द ही 'वेट एंड वॉच' मोड से बाहर आ जाएगी शिवसेनासरकार गठन को लेकर गतिरोध जारी  

राउत राज्यसभा सदस्य व कांग्रेस नेता हुसैन दलवी की कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी की चिट्टी जिसमें शिवसेना के अपने दम पर सरकार बनाने पर पार्टी का समर्थन देने की बात कही गई थी पर प्रतिक्रिया दे रहे थे। इस बीच, महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने मुंबई में राज्य बीजेपी नेताओं की एक बैठक की अध्यक्षता की। पाटिल ने संवाददाताओं केा बताया कि उन्होंने कोल्हापुर की देवी अंबाबाई से सरकार गठन को लेकर जारी गतिरोध के अंत की प्रार्थना की है। पाटिल ने कहा कि हमारा नेतृत्व वर्तमान स्थिति से निपटने में सक्षम है।

Posted By: Mukul Kumar