निगम के नाक का सवाल बन गया है निर्माणाधीन मॉडल रोड, तीन दर्जन से अधिक मकान हैं निशाने पर

नगर निगम की कार्रवाई के विरोध में हाई कोर्ट गए थे इलाके के कई लोग, कोर्ट ने खारिज की याचिका

ALLAHABAD: नगर निगम एडमिनिस्ट्रेशन शहर की आठ सड़कों के चौड़ीकरण और ब्यूटीफिकेशन का काम एडीए को देने का विरोध तो कर रहा है, लेकिन तीन साल में तीन करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली 1500 मीटर लंबी मॉडल रोड का निर्माण नहीं करा पा रहा है। हाईकोर्ट से परमिशन के बाद एक-दो दिन में मॉडल रोड निर्माण में बाधा बन रहे करीब तीन दर्जन से अधिक मकान व दुकानों पर बुल्डोजर चलाने की तैयारी है।

एक करोड़ बढ़ गई लागत

- पुराने शहर के सबसे चौड़ी सड़कों में एक हटिया चौराहा से कटघर चौराहा तक मॉडल रोड बनाने का प्रस्ताव 2014 में पास हुआ।

- काम 2016 में शुरू हुआ। लेकिन रफ्तार अब तक नहीं पकड़ सका है।

- तीन करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले मॉडल रोड का प्रोजेक्ट चार करोड़ के करीब पहुंच गया है।

- हटिया चौराहे से कल्लू कचौड़ी चौराहे तक मॉडल रोड का निर्माण पूरा

- कल्लू कचौड़ी चौराहा से कटघर चौराहा तक कई ने किया है अतिक्रमण

- भवन स्वामी गए थे हाई कोर्ट, याचिका की गई खारिज

- कार्रवाई की जद में लंगड़ पान वाले, लल्लू चाट वाले, मनोज साहू, अमित केसरवानी, रमेश निषाद और मुन्ना यादव का दुकान व मकान

फैक्ट फाइल-

1500 मीटर है प्रस्तावित मॉडल रोड की लंबाई

- हटिया चौराहे से कटघर चौराहे तक बननी है मॉडल रोड

- हटिया चौराहा से कल्लू कचौड़ी चौराहा तक आधा काम हो चुका है पूरा

- 3 करोड़ रुपये निर्धारित की गई थी मॉडल रोड की लागत

- 2016 में शुरू हुआ था काम, अभी तक नहीं हुआ पूरा

किसी भी कार्य में अब लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एक रोड को मॉडल रोड बनाने में आखिर कितना समय लगता है। लोगों से वार्ता कर बीच का रास्ता निकाल कर जल्द से जल्द काम पूरा करने का निर्देश दिया गया है।

अभिलाषा गुप्ता

मेयर, नगर निगम

Posted By: Inextlive