कोई पूर्व महापौर न होने से वर्षो बाद टूटी नगर निगम की परंपरा

ALLAHABAD: नगर निगम इलाहाबाद में शपथ ग्रहण के दिन नव निर्वाचित महापौर को पूर्व महापौर द्वारा चांदी की गदा देकर नगर की कमान सौंपे जाने की परंपरा पिछले कई साल से चली आ रही है। मंगलवार को नगर निगम इलाहाबाद की यह परंपरा टूट गई, 1योंकि पिछला कार्यकाल समाप्त होने के बाद 5ाी कोई पूर्व महापौर मौजूद नहीं था। अ5िालाषा गुप्ता नंदी ही पूर्व मेयर थीं, वही नई मेयर 5ाी बनीं। गदा देकर कार्य5ार सौंपने की परंपरा को नगर आयु1त हरिकेश चौरसिया ने नि5ाया। उन्होंने महापौर अ5िालाषा गुप्ता को चांदी का गदा सौंपा। 1995 में पूर्व महापौर रवि5ाूषण बधावन ने रीता बहुगुणा जोशी को, वर्ष 2000 में डॉ। रीता बहुगुणा जोशी ने डॉ। केपी श्रीवास्तव को और 2012 में पूर्व महापौर चौधरी जितेंद्रनाथ सिंह ने महापौर अ5िालाषा गुप्ता नंदी को चांदी का गदा देने के साथ कार्य5ार सौंपा था।

Posted By: Inextlive