- स्वच्छ सर्वेक्षण में साख बचाने को रात में होगी शहर की सफाई

- नगर आयुक्त ने पर्यावरण अभियंता को दिए व्यवस्था सुधारने के निर्देश

बरेली : नगर निगम की कार्यशैली के भी क्या कहने। यहां कौन सी व्यवस्था कब लागू कर दी जाए इसके लिए कोई समय निर्धारित नहीं है। लंबे समय से शहर की सड़कों पर रात में झाड़ू लगाते सफाई कर्मी नजर नही आ रहे थे लेकिन अब ऐसा होगा। फ्राईडे को नगर आयुक्त अभिषेक आनंद ने पर्यावरण को अभियंता को व्यवस्था सुधारने के आदेश दिए हैं।

साख बचाने की कोशिश

चार जनवरी से स्वच्छ सर्वेक्षण का आगाज हो गया है। ऐसे में सेंट्रल की टीम कभी भी मानकों के आधार पर नगर निगम की व्यवस्थाएं चेक की जाएंगी। कोई कमी उजागर होने पर नगर निगम की रैंकिंग प्रभावित होगी। इसलिए अब रात में भी शहर की सफाई व्यवस्था चकाचक करने का आदेश दिया गया है।

सफाईकर्मी नहीं हैं तैयार

बीते दिनों सफाई कर्मचारियों ने मेयर और नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंप कर रात में सफाई करने पर आपत्ति जाहिर की थी, ऐसे में, नगर आयुक्त के इस आदेश को सफाईकर्मी मानने को तैयार नहीं दिख रहे हैं।

नगर आयुक्त ने रात में भी नियमित रूप से सफाई करने के आदेश दिए हैं। इस बारे में सफाई नायकों के संग बैठक कर व्यवस्था शुरू कराने के निर्देश दे दिए गए हैं।

संजीव प्रधान, पर्यावरण अभियंता।

Posted By: Inextlive