26 नवंबर को जिले में पड़ेंगे वोट

1 दिसंबर को आएगा परिणाम

दूसरे चरण में होगी वोटिंग

alllahabad@inext.co.in

ALLAHABAD: आयोग ने उप्र निकाय चुनाव का कार्यक्रम शुक्रवार को जारी कर दिया। तीन चरण में होने वाले चुनाव में इलाहाबाद को दूसरे राउंड में रखा गया है। वोटिंग 26 नवंबर को होगी और एक दिसंबर को परिणाम घोषित किया जाएगा। उधर, आयोग द्वारा कार्यक्रम जारी किए जाते ही शहर में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई। प्रत्याशियों ने कमर कसकर चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। लोगों की नजरें राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों की घोषणा पर भी टिक गई हैं।

नामांकन तिथि- एक से सात नवंबर

पत्रों की जांच तिथि- आठ नवंबर

उम्मीदवार वापसी तिथि- 10 नवंबर

प्रतीक आवंटन तिथि- 11 नवंबर

मतदान तिथि- 26 नवंबर

मतगणना व परिणाम- एक दिसंबर

लागू हो गई निषेधाज्ञा

चुनाव कार्यक्रम जारी होते ही जिले में निषेधाज्ञा लागू हो गई। आचार संहिता लागू होते ही लॉ एंड आर्डर सख्त हो चला है। पुलिस व प्रशासन ने जिले में शांति और सुरक्षा कायम किए जाने के निर्देश दिए हैं। अधिकारियों का कहना है कि अराजक तत्वों की धरपकड़ तेज कर दी जाएगी। चुनाव को शांतिपूर्वक करना प्रशासन की प्राथमिकता है।

-12 लाख से अधिक वोटर करेंगे फैसला

-10 है जिले में कुल निकायों की संख्या।

-9 नौ नगर पंचायत और एक नगर निगम है।

-80 वार्ड निगम के अंतर्गत शामिल।

285 है मतदान केंद्रों की संख्या।

982 है मतदान स्थल की संख्या

671901 जिले में कुल पुरुष वोटर

528311 महिला वोटर की संख्या

42 हजार नए वोटर पिछले दिनों चले पुनरीक्षण अभियान में हुए शामिल

आयोग की ओर से चुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। दूसरे चरण में इलाहाबाद की वोटिंग होनी है। चुनाव की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं। आयोग की ओर से आने वाले निर्देशों का पूर्णतया पालन किया जाएगा।

दिनेश तिवारी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी, इलाहाबाद

Posted By: Inextlive