- चौबेपुर स्थित इंटर कॉलेज में हाईस्कूल के हिंदी पेपर में दूसरे की जगह दे रहा था परीक्षा

-फोटो के मिलान के बाद आया पकड़ में, पुलिस को सौंपा गया

VARANASI

अब तक मेडिकल, इंजीनियरिंग या फिर बड़ी परीक्षाओं में असल परीक्षार्थी की जगह मुन्ना भाई के एग्जाम देने की बात सामने आती रही है लेकिन गुरुवार को चौबेपुर में यूपी बोर्ड के हाईस्कूल के एग्जाम में एक मुन्ना भाई पकड़ा गया। वह दूसरे छात्र की जगह हिंदी की परीक्षा देने आया था लेकिन एडमिट कार्ड पर लगी फोटो से मिलान हुई तो वह फेक निकला। जिसे पकड़कर पुलिस को सौंप दिया गया।

चौबेपुर के भगवती धाम इंटर कॉलेज खरगीपुर पियरी में गुरुवार की सुबह फ‌र्स्ट शिफ्ट में हाईस्कूल एग्जाम में छात्र हिंदी का पेपर दे रहे थे। इसी बीच कक्ष निरीक्षक ने शक होने पर एक छात्र से एडमिट कार्ड मांगा। क्योंकि एडमिट कार्ड पर उसकी फोटो नहीं थी। इस पर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया कमल उपाध्याय रामनगर थाना क्षेत्र के पड़ाव का रहने वाला है। वह जिसकी जगह पेपर दे रहा था उसका रोल नंबर ब्क्7भ्8भ्फ् था। विद्यालय के प्रिंसिपल रामविलास सिंह ने पकड़े गये छात्र को पुलिस के हवाले कर दिया।

Posted By: Inextlive