- एसएससी सीएचएसएल एग्जामिनेशन 2018 की ऑनलाइन परीक्षा में सामने आया मामला

- फर्जी आधार और एडमिट कार्ड बनाकर दे रहा था एग्जाम

DEHRADUN: फर्जी आधार और एडमिट कार्ड बनाकर एसएससी का ऑनलाइन एग्जाम देने के आरोप में पुलिस ने मेरठ निवासी एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एसएससी के अधिकारियों की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ऑनलाइन एग्जाम दे रहा था आरोपी

प्राप्त जानकारी के अनुसार एसएससी सीएचएसएल एग्जामिनेशन 2018 की ऑनलाइन परीक्षा तुलाज इंस्टीट्यूट धूलकोट प्रेमनगर में चल रही है। ट्यूजडे को थाना प्रेमनगर में एसएससी के मुस्तकीम ने लिखित तहरीर दी कि ट्यूजडे को एग्जाम के दौरान द्वितीय पाली में एक युवक किसी दूसरे व्यक्ति के नाम से पेपर देते हुए पकड़ा गया। शिकायतकर्ता ने बताया कि पकड़े गए आरोपी ने दूसरे व्यक्ति के नाम का फर्जी आधार कार्ड और एडमिट कार्ड बनाया हुआ था। पकड़े गए युवक का नाम पंकज गुजर है, जो साकेत कॉलोनी मेरठ का निवासी है। बताया गया कि पकड़ा गया आरोपी मोहम्मद रफी पुत्र इस्लाम अहमद निवासी किवाड़ बिजनौर यूपी के बदले पेपर दे रहा था। जिसके खिलाफ संबंधित धाराओं में थाना प्रेमनगर में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Posted By: Inextlive