आधार शिला संस्था की ओर से एनसीजेडसीसी में मुंशी प्रेमचंद्र की कृति 'मृतक भोज' का मंचन

ALLAHABAD: संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार और आधार शिला संस्था के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र के सभागार में वरिष्ठ रंगकर्मी सुधीर सिन्हा द्वारा रूपांतरित मुंशी प्रेमचंद्र की अमर कृति 'मृतक भोज' का मंचन किया गया। पुरानी परंपराओं के साथ ही कुरीतियों पर जमकर प्रहार करने वाली प्रस्तुति में बेहतर संवाद अदायगी पर दर्शकों ने जमकर तालियां बजाई। नाटक में बीमार सेठ रामनाथ की मौत के बाद मृतक की पत्‍‌नी सुशीला पर गतात्मा की शांति के लिए कराए जाने वाले मृतक भोज के लिए दबाव बनाया जाता है।

भोज के नाम पर कर दिया बेघर

समाज के ठेकेदारों द्वारा बिरादरी भोज का जमकर लुत्फ उठाने के बाद सुशीला व उसके बच्चों को बेघर कर दिया जाता है। तब एक दूसरी बिरादरी का सेठ उनको अपने घर में पनाह देता है, लेकिन उसकी नीयत भी डोल जाती है। कहानी में मोड़ तब आता है जब एक वृद्ध महिला सुशीला व उसके बच्चों को किसी तरह सेठ के चंगुल से मुक्त कराकर अपने घर में पनाह देती है। लेकिन कुछ दिनों बाद सुशीला की मौत हो जाती है तब उसके बच्चों को वृद्ध महिला बेपनाह प्यार करने लगती है।

Posted By: Inextlive