चार महीने बाद शातिर पकड़ा गया तो हुआ वारदात का खुलासा पुलिस ने पांच को दबोच लिया।

KANPUR : सजेती से लापता राम प्रकाश की एक लाख रुपये के लेन-देन की रंजिश में हत्या कर दी गई है। हत्यारों ने उसको अगवा कर रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी थी। इसके बाद शव को बोरे में पैक कर यमुना नदी में फेंक दिया था। यह खुलासा सोमवार को पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर किया। पकड़े गए आरोपियों में एक शातिर पर पचास हजार का ईनाम था।

4 अगस्त को किया था अगवा

सजेती धुरुऊपुर निवासी राम प्रकाश ने गांव के कल्लू बाबा उर्फ दिनेश सचान से एक लाख रुपये लिए थे। कल्लू राम प्रकाश से रुपये का तगादा कर रहा था, लेकिन राम प्रकाश पैसे वापस नहीं कर रहा था। इससे गुस्साए कल्लू ने 4 अगस्त को छोटे यादव, विजय कुमार निषाद, गयादीन और हेमराज के साथ मिलकर राम प्रकाश को अगवा कर लिया।

शव को बोरे में पैक कर फेंका

कल्लू बाबा ने रस्सी से गला दबाकर राम प्रकाश की हत्या कर दी। इसके बाद उसके शव को बोरे में बंद कर यमुना नदी में फेंक दिया। कल्लू घटना के बाद से फरार था। परिजनों ने उस पर राम प्रकाश को अगवा करने का शक जताया था। पुलिस ने रविवार को कल्लू को हिरासत में लिया तो उसने हत्या का जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने कल्लू बाबा की निशानदेही पर मृतक रामप्रकाश का आधार कार्ड, जूते और घड़ी बरामद कर ली।

राहुल गांधी के जीजा वाड्रा पर फिर आई एक बड़ी मुसीबत, सीएम खट्टर का इशारा नहीं मिलेगी राहत

क्या रॉबर्ट वाड्रा के पास लंदन में है बेनामी घर?

 

Posted By: Mukul Kumar