युवक के शव पर चोट के निशान दूर पड़े मिले खून सने कपड़े। मृतक के भाई की तहरीर पर देर रात हत्या का मामला दर्ज।


dehradun@inext.co.inDEHRADUN : रायपुर थाना इलाके में सोंग नदी के किनारे गुरूवार सुबह एक युवक की खून सनी लाश मिलने से सनसनी फैल गई। युवक की हत्या कर शव फेंके जाने का अंदेशा है। एसएसपी निवेदिता कुकरेती पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची। शव पर गहरी चोटों का निशान देख प्रथम दृष्टया हत्या का मामला माना जा रही है। देर रात मृतक के भाई की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। एसएसपी पहुंची मौक पर


गुरुवार को सुबह करीब 11 बजे पुलिस को कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि सॉन्ग नदी के किनारे एक व्यक्ति का शव पड़ा है। सूचना मिलते ही खुद एसएसपी निवेदिता कुकरेती फोर्स को लेकर घटना स्थल पहुंची और डेड बॉडी को कब्जे में लिया। आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर मृतक की पहचान इलाके में ही शमशेरगढ़ के रहने वाले मजदूर युवक राजेश गैरोला पुत्र स्व उमादत्त गैरोला निवासी के रूप में हुई। उसके भाई योगेश गैरोला के शिनाख्त करा पुलिस ने शव मोर्चरी में रखवा दिया है।भाई ने दर्ज कराई एफआईआर

मृतक के भाई योगेश गैरोला तहरीर में बताया कि उसके भाई की हत्या की गई है। पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। हत्या के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है। भाई से पूछताछ के बाद पुलिस ने बताया कि राजेश का परिवार से इन दिनों कम बातचीत होती थी। वह अलग रहता था। राजेश की शादी हुई थी, लेकिन किसी कारणवश उसकी पत्नी उसे छोड़कर मायके चली गई थी। इसके बाद वह शमशेरगढ़ में अकेला ही रहता था।सिर पर थी गहरी चोट मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने बताया कि राजेश के सिर पर गहरी चोट का निशान था। इससे आशंका है कि उसकी हत्या की गई होगी। मौके से कोईसुसाइड नोट भी नहीं मिला न ही कोई हथियार बरामद हुआ है।तो हत्या कर फेंक दिया शवआशंका जताई जा रही है कि राजेश की किसी ने हत्या की होगी और फिर उसका शव ठिकाने लगाने के लिए सोंग नदी के किनारे फेंक दिया होगा। हालांकि, पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है।शव के सिर पर गहरी चोट का निशान मिला है, प्रथमिक जांच में ऐसा प्रतीत होता है कि उसकी हत्या की गई होगी। मृतक के भाई ने हत्याकी तहरीर दी है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। संजय मिश्रा, एसएसआई

Posted By: Mukul Kumar