- चौबेपुर में खेत में मिली नौकरानी की लाश मामले में पुलिस सर्विलांस के जरिए पुलिस पहुंची हत्यारे तक, प्रेमी गिरफ्तार

- आरोपी ने कहा, मुंह दबाकर युवती को सुला दिया था मौत की नींद

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ: चौबेपुर में नौ जून को हवाई पट्टी पर मिली युवती की लाश की गुत्थी पुलिस ने बुधवार को सुलझा ली है। सर्विलांस के जरिये क्राइम ब्रांच की टीम ने कार चालक प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि उसने नौकरानी का मुंह दबाकर हत्या कर दी और भाग गया। नौकरानी पहडि़या में एक घर पर काम करती थी।

बना रही थी शादी का दवाब

एसपी क्राइम राहुल राज ने बताया कि कार चालक आरोपी शैलेश कुमार गौड़ गोरखपुर के बेलघाट खुर्द थाना पीपीगंज का निवासी है। आरोपी ट्रैवेल एजेंसी में चालक है। करीब छह माह पूर्व उसके मोबाइल पर फाल्स कॉल आई जो मृतका नौकरानी की थी। वह कार चालक को रॉकी समझ कर कुछ दिनों तक बात करती रही। इस दौरान दोनों के बीच नजदीकी बढ़ी तो वे मिलने लगे। घटना की रात भी वे मिले थे। बताया कि कार चालक किसी अधिकारी को लेकर बनारस आया था। बिजली विभाग की बैठक में शामिल होने के लिए अधिकारी भगवानपुर गया। बाद में चौकाघाट स्थित सांस्कृतिक संकुल में आयोजित एलईडी बल्ब वितरण कार्यक्रम में भी अधिकारी ने शिरकत की। इस दौरान मौका देखकर कार चालक ने नौकरानी को पहडि़या चौराहे पर बुलाया। वहां कार में बैठाकर गाजीपुर रोड पर दूर तक गया। रास्ते में नौकरानी ने उससे शादी करने का दबाव बनाया। इस दौरान उसने कपड़े उतारकर संबंध बनाने की जिद की और उसके साथ गोरखपुर जाने पर अड़ गई। इस दौरान कार चालक ने समझाने की कोशिश की तो नौकरानी ने शोर मचाने की धमकी दी। घबराकर कार चालक ने उसका मुंह दबा दिया। करीब 10 मिनट तक मुंह दबे होने के कारण उसकी मौत हो गई तो उसके दुपट्टे से गला कसकर हवाई पट्टी पर जाकर शव फेंक दिया। युवती का एक चप्पल गाड़ी में छूट गया था उसे आशापुर रेलवे क्रासिंग के पास फेंका। तभी मोबाइल की घंटी बजी तो देखा कि मृतका का मोबाइल फोन भी कार में छूट गया है तो उसने मोबाइल फोन पांडेयपुर फ्लाईओवर पर फेंका और फिर सांस्कृतिक संकुल आ गया और अधिकारी को लेकर गोरखपुर रवाना हो गया। मृतका का मोबाइल फोन ही कार चालक तक पुलिस को ले गया।

Posted By: Inextlive