देहरादून: केरल के एक व्यापारी की दून में हत्या कर दी गई। वेडनसडे देर रात चार युवक उसे मैक्स हॉस्पिटल में छोड़कर फरार हो गए। व्यापारी के शरीर के घाव देखकर डॉक्टर्स को आशंका है कि उसे कई दिनों तक टॉर्चर किया गया है। हॉस्पिटल मैनेजमेंट द्वारा पुलिस को मामले की सूचना दी गई। पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है। पुलिस उन युवकों को तलाश कर रही है जो उसका शव हॉस्पिटल में छोड़ गए थे। एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि वारदात के खुलासे के लिए पुलिस टीमों को केरल और दिल्ली रवाना किया गया है। बताया कि वारदात के संबंध में कुछ इनपुट हाथ लगे हैं, जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा।

कार छोड़ चारों फरार

मृतक की पहचान अब्दुल शकूर (35) पुत्र अब्दुल्ला निवासी मेलेपिडियेटेटियल हाउस, नॉर्थ पुलकित, डुलमांटहोल, मल्लपुरम थर्ड, केरल के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि अब्दुल शकूर क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्ट करता था। जांच में पता चला कि शकूर समेत 7-8 युवकों का ग्रुप अगस्त की शुरुआत में दून आया था। सभी ने प्रेमनगर में डॉल्फिन इंस्टीट्यूट के पास मांडूवाला में रूम किराए पर लिया। वेडनसडे देर रात 11.20 पर चार युवक क्रेटा कार से अब्दुल शकूर को लेकर मैक्स हॉस्पिटल पहुंचे। शकूर को इमरजेंसी में लेकर पहुंचे और स्टॉफ को बताया कि उसका कुछ युवकों से झगड़ा हो गया था, जिससे काफी चोटें आई हैं। स्टॉफ ने डॉक्टर्स को बुलाया और परीक्षण किया। इस बीच चारों युवक हॉस्पिटल से बाहर निकले और क्रेटा कार वहीं छोड़ फरार हो गए। इस बीच शकूर की मौत हो गई। हॉस्पिटल मैनेजमेंट ने पुलिस को सूचना दी। एसएसपी अरुण मोहन जोशी, एसपी सिटी श्वेता चौबे और राजपुर थाने की पुलिस हॉस्पिटल पहुंची। क्रेटा गाड़ी का किसी तरह से लॉक खोला गया तो उसमें एक रजिस्टर मिला। रजिस्टर पर युवक की फोटो और एड्रेस मिला। इस पर पुलिस ने केरल की मल्लपुरम जिले की पुलिस से संपर्क किया। सुबह के समय के केरल पुलिस ने शकूर के घर वालाें से बात कराई। पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।

Posted By: Inextlive