-स्टेज पर डांस करने को लेकर दोनों पक्षों में हुआ था विवाद

patna@inext.co.in

GOPALGANJ/PATNA : मंगलवार की रात शादी समारोह में कन्यादान कर रहे पिता को मंडप से खींचकर गोली मार दी गई. मौके पर ही उनकी मौत हो गई. इस दौरान मारपीट और चाकूबाजी में लड़की के चाचा सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गए. वारदात उचकागांव थाना क्षेत्र के बरारी जगदीश गांव में हुई. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मंडप में चढ़ावे के लिए रखे गए डेढ़ लाख रुपए के आभूषण लूटकर फरार हो गए. गांव में तनाव को देखते हुए उचकागांव, फुलवरिया, थावे, हथुआ, मीरगंज थाना की पुलिस कैंप कर रही है. पुलिस तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पिता की हत्या के बाद मचे कोहराम के बीच सिंदूर दान के साथ ही बेटी की मंडप से ही विदाई कर दी गई. वारदात में घायल लोगों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने लड़की के पिता के शव को क?जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है.

स्टेज से हटाने पर हुआ विवाद

जानकारी के अनुसार बरारी जगदीश गांव में 50 वर्षीय शंकर सहनी की छोटी पुत्री ¨रकू कुमारी की शादी यादोपुर के रघुनंदन सहनी के पुत्र रामप्रवेश सहनी के साथ थी. मंगलवार की शाम बरात आई. बरातियों के मनोरंजन के लिए नाच चल रहा था. इसी बीच रात 12 बजे गांव के कुछ मनबढ़ युवक स्टेज पर चढ़कर डांस करने लगे. बरातियों ने इसका विरोध किया. शंकर सहनी के पुत्र चंदन सहनी युवकों को स्टेज से हटाने लगे. इसपर युवक भड़क गए और मारपीट तथा गाली-गलौज करते हुए चले गए. कुछ देर बाद सभी युवक घर के अंदर मंडप में घुसकर कन्यादान कर रहे शंकर सहनी को खींचकर खेत में ले गया औश्र गोली मारकर हत्या कर दी. बीच-बचाव कर रहे सेना में तैनात लड़की के चाचा संतोष सहनी, हिमाचल में व्यापार करने वाले दूसरे चाचा सुरेंद्र सहनी को भी घायल कर दिया. पुलिस तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. गांव में तनाव को देखते हुए मीरगंज पुलिस इंस्पेक्टर सतीश कुमार हिमांशु, उचकागांव थानाध्यक्ष किरण शंकर, मीरगंज थानाध्यक्ष मुकेश कुमार कैंप कर रहे हैं.

Posted By: Manish Kumar