-किऊल नदी से अवैध बालू उठाव को लेकर हुए विवाद में गई हरख यादव की जान

BIHARSHARIFF/PATNA: लखीसराय जिले के चानन थाना के गोहरी शोभनगर में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में शुक्रवार को 72 वर्षीय वृद्ध की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने वहां मौजूद पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों को बंधक बना लिया। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ मनीष कुमार के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस ने वहां पहुंचकर सभी पुलिसकर्मियों को मुक्त कराया।

विवाद का कारण स्थानीय किऊल नदी घाट से अवैध बालू उठाव से संबंधित है। तीन-चार माह पूर्व से ही गोहरी घाट से अवैध बालू उठाव कर ट्रैक्टर पर लोड करने को लेकर गोहरी गांव के छह खुटी परिवार एवं शोभनगर गांव के कुछ ग्रामीणों के बीच विवाद चल रहा था। विवाद इतना गहरा गया कि दोनों पक्षों में गुरुवार की सुबह जमकर मारपीट एवं गोलीबारी हुई थी। उसमें शोभनगर गांव के महेंद्र यादव व शंकर यादव घायल हो गए थे। घटना की जानकारी पाकर पुलिस भी वहां पहुंची थी लेकिन बिना कोई कार्रवाई किए वापस लौट गई थी। इधर गोहरी के आक्रोशित ग्रामीणों ने शुक्रवार की सुबह शोभनगर गांव से पढ़ने जा रही आधा दर्जन छात्राओं को स्कूल जाने से रोक दिया। लखीसराय के एसडीपीओ मनीष कुमार ने बताया कि किऊल नदी से अवैध बालू उठाव में दोनों गांवों के ग्रामीण मजदूर के रूप में काम करते हैं। उसी दौरान दोनों गांवों के मजदूरों के बीच विवाद हुआ था, जिसने विकराल रूप ले लिया। दोनों गांवों में तनाव है।

Posted By: Inextlive