ALLAHABAD: ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग विवाहिता ने खुल्दाबाद थाने में दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कराया है।

खुल्दाबाद क्षेत्र के सद्दाम खालिक ने दो साल पहले बेटी नजमा का निकाह फतेहपुर निवासी मो। इरशाद उर्फ पप्पू के साथ किया। शादी के कुछ समय तक पति-पत्‍‌नी के बीच संबंध रहे, लेकिन जैसे-जैसे समय बीता पति और उसके परिवार वालों का व्यवहार बदलता गया। एक दिन पति समेत ससुराल पक्ष के अन्य लोगों ने नजमा से दहेज में बाइक व नगदी की मांग की। नजमा ने इस बात को काफी हल्के में लिया और मायके वालों को कोई जानकारी नहीं दी।

इसके बाद ससुराल वाले आए दिन उसे दहेज के नाम पर प्रताडि़त करने लगे और नजमा को मायके भेज दिया। मायके पहुंचकर नजमा ने पूरी बात पिता को बताई। नजमा के पिता दहेज की मांग सुनकर सकते में आ गए। उन्होंने रिश्तेदारों, पड़ोसियों आदि से बात कर नजमा के ससुराल वालों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे अपनी जिद पर अड़े रहे। अंत में परेशान होकर नजमा ने स्थानीय थाने में ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और जान से मारने की धमकी देना का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने पति समेत ससुराल वालों के खिलाफ तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Posted By: Inextlive