- पुलिस ने दिलतोडि़या हत्याकांड का किया खुलासा

-गांव का ही रहने वाला युवक निकला कातिल

KAUSHAMBI (22 March JNN): कोतवाली पुलिस ने दिलतोडि़या कांड का रविवार को खुलासा कर दिया। आरोपी को पकड़कर पुलिस ने जेल भेज दिया है। पुलिस ने दावा किया कि मुकदमे की पैरवी करने के कारण ही उसे मार दिया गया था।

7 जनवरी को हत्या

सेलरहा पश्चिम निवासी दिलतोडि़या की सात जनवरी को मुंह में खुरपी ठूंस कर निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद पुलिस ने अज्ञात हत्यारों के खिलाफ मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी। दिलतोडि़या घर में अकेले रहती थी। उसके दोनों बेटे कमाई के सिलसिले में गुजरात व दिल्ली में रहते थे। मंझनपुर पुलिस ने गांव के रामबहादुर पुत्र श्याम बहादुर पाल को दिलतोडि़या की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। कोतवाली प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि कुछ दिनों पहले रामबहादुर की पुत्री दिलतोडि़या के देवर के पुत्र के साथ घर से गायब हो गई थी। जिसमें रामबहादुर ने पुत्री को भगाने का मामला थाने में दर्ज कराया था, जो न्यायालय में विचाराधीन है। दिलतोडि़या देवर के पुत्र की पैरवी कर रही थी। इस मामले में रामबहादुर के फंसने की संभावना थी। जिसके कारण वह कई बार दिलतोडि़या को मामले से दूर रहने की धमकी दे चुका था। दिलतोडि़या रामबहादुर की बात नहीं मान रही थी। इससे नाराज होकर रामबहादुर ने उसे मौत के घाट उतार दिया।

Posted By: Inextlive