आगरा। सोमवार को अंबेडकर विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग में तैनात ग्यासपुरा निवासी सतेंद्र हत्याकांड में फंसे ओमेंद्र यादव ने मैनपुरी की स्थानीय अदालत में सरेंडर कर दिया। उसने मारपीट के मामले में सरेंडर दिखाया है, अब आगरा पुलिस उसे रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है। इससे पहले दिन भर दीवानी में बिछाया पुलिस का नेटवर्क फेल साबित हुआ।

पुराने मामले में कोर्ट में किया सरेंडर

12 फरवरी को पालीवाल पार्क में गोली मारकर हत्या कर दी गई। परिजनों ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने विवेचना में मैनपुरी कॉलेज संचालक ओमेंद्र का नाम शामिल किया। पुलिस उसकी तलाश में मैनपुरी व फर्रुखाबाद में डेरा डाले बैठी थी। इस मामले में उसके सरेंडर करने की बात निकल कर आ रही थी। हुआ भी वहीं सोमवार को उसने मैनपुरी कोर्ट में एक पुराने मामले में सरेंडर कर दिया। 2006 में ओमेंद्र ने मैनपुरी आवास विकास कॉलोनी में एक घर में घुस कर मारपीट व बंधक बनाने की घटना की थी। इसका मुकदमा कोतवाली में दर्ज हुआ था। इसके बाद वह जमानत पर रिहा हो गया, लेकिन इसके बाद वह कोर्ट में हाजिर नहीं हुआ। दस साल पहले कोर्ट में समन जारी कर उसे तलब किया। फिर भी वह हाजिर नहीं हुआ। कोर्ट ने उसके मामले में गैर जमानती वारंट जारी किया, लेकिन पुलिस वारंट तामील नहीं करा सकी। सोमवार की सुबह उसने अपने अधिवक्ता अवधेश यादव के जरिए उस मामले में समर्पण कर वारंट रीकॉल कराने का प्रार्थना पत्र सीजेएम कोर्ट में पेश किया और समर्पण कर दिया। आगरा पुलिस को इसकी जानकारी हो गई। इस मामले में एसएसपी डॉ। प्रीतिंदर सिंह का कहना था कि वहां पर बात की जाएगी। उसे रिमांड पर लिया जाएगा।

Posted By: Inextlive