मृतक मुर्सलीन की पुत्रियों को ट्यूशन पढ़ाता था आरोपी

Meerut। कंकरखेड़ा क्षेत्र में बीते माह हुई मुर्सलीन की हत्या का सनसनीखेज खुलासा करते हुए पुलिस ने कत्ल के आरोप में मृतक की बेटियों के ट्यूटर को गिरफ्तार किया है। आरोपी खुद भी बीटेक का छात्र है। आरोपी के अनुसार मुर्सलीन द्वारा उधारी न चुकाए जाने से नाराज होकर उसने मुर्सलीन का कत्ल कर दिया।

यह था मामला

एसएसपी मंजिल सैनी ने पुलिस लाइन में पत्रकार वार्ता करते हुए बताया कि बीते माह टीपी नगर क्षेत्र के शमसुनगर मलियाना निवासी मुर्सलीन का शव कंकरखेड़ा खड़ौली के जंगल में बरामद हुआ था। मृतक के भाई इसरार ने अज्ञात के खिलाफ उसकी हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस मामले में कार्यवाही करते हुए पुलिस ने सुल्तान पुत्र करतारे जाटव निवासी लुत्फुल्लापुर बक्सर, हाल निवासी पेपर मिल जसवंत नगर को गिरफ्तार किया है। आरोपी सुल्तान बाइपास स्थित एक प्रतिष्ठित कॉलेज में बीटेक का छात्र है। आरोपी के अनुसार वह मृतक मुर्सलीन की पुत्रियों को ट्यूशन पढ़ाता था। करीब दो वर्ष पूर्व बच्चों की बीमारी के बहाने मुर्सलीन ने उससे 40 हजार की रकम उधार ली थी, जिसे वह वापस नहीं कर रहा था। सुल्तान के अनुसार इसी से नाराज होकर उसने शराब पिलाने के बहाने मुर्सलीन को जंगल में ले जाकर उसकी चाकु से गोदकर हत्या कर दी थी। इसके बाद पहचान छिपाने के उद्देश्य से उसका सिर पत्थर से कुचल दिया। एसएसपी ने बताया कि आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयोग किया गया चाकु बरामद कर लिया गया है।

Posted By: Inextlive