विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। रहीम ने सोमवार को दोहरा शतक जड़कर यह उपलब्धि हासिल की।

ढाका (आईएएनएस)। विकेटकीपर-बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम टेस्ट क्रिकेट में बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। मुशफिकुर ने शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में जिम्बाब्वे के खिलाफ चल रहे एकतरफा टेस्ट के तीसरे दिन यह उपलब्धि हासिल की। 32 वर्षीय ने सोमवार को अपना तीसरा टेस्ट दोहरा शतक बनाया और अब 70 टेस्ट मैचों में 4,413 रन बनाए हैं, जिसमें सात शतक और 21 अर्धशतक शामिल हैं। इसी के साथ उन्होंने तमीम इकबाल को पछाड़ा, जो अभी तक बांग्लादेश के हाईएस्ट टेस्ट स्कोरर थे।

तमीम इकबाल को पछाड़ा

तमीम ने अब तक 60 टेस्ट मैचों में 4,405 रन बनाए हैं और इसके बाद लिस्ट में तीसरा नाम शाकिब अल हसन का आता है। जिनके 56 मैचों में 3,862 रन हैं। हबीबुल बशर उनके नाम पर 3026 रन के साथ चौथे स्थान पर हैं। नंबर एक की कुर्सी हासिल करने के बाद रहीम बोले, 'यह एक मुश्किल फैसला था, केवल एक बल्लेबाज के रूप में खेलना हमेशा दबाव होता है। लेकिन साथ ही, मैं कह सकता हूं कि यह फैसला मेरी बल्लेबाजी में मेरी मदद कर रहा है, जिससे मुझे भविष्य में ज्यादा फायदा हो सकता है।" बता दें ढाका में चल रहे टेस्ट के तीसरे दिन रहीम ने नाबाद 203 रन की विशाल पारी खेली।

2⃣0⃣0⃣! .@mushfiqur15 picks up his 3rd double century in Tests.#BANvZIM #RiseOfTheTigersa pic.twitter.com/ZsMS6V2qdh

— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) February 24, 2020टेस्ट में 6 शतक हैं रहीम के नाम

साल 2005 में टेस्ट क्रिकेट में कदम रखने वाले रहीम ने बांग्लादेश के लिए अब तक 70 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्हें 130 पारियां खेलने को मिली। जिसमें छह बार उन्होंने शतक लगाया और 21 हॉफसेंचुरी उनके नाम रही। यही नहीं टेस्ट में रहीम ने 534 चौके और 31 छक्के लगाए। बता दें टेस्ट में 10 बार वह नाबाद भी रहे।

ऐसा है इंटरनेशनल करियर

दाएं हाथ के बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम ने बांग्लादेश के लिए 216 वनडे खेले हैं जिसमें उन्होंने 36.30 की औसत से 6100 रन बनाए। यही नहीं वनडे में रहीम ने सात शतक भी जड़े। इसमें 37 हॉफसेंचुरी भी हैं। अब टी-20 की बात करें तो इस खिलाड़ी ने 84 मैच खेलकर 1265 रन अपने नाम किए।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari