लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे आदेश श्रीवास्‍तव का शुक्रवार की देर रात 12.30 बजे मुंबई में निधन हो गया। बता दें कि वह 50 वर्ष के थे। उनके भतीजे आदित्य श्रीवास्तव ने इस खबर की पुष्टि की है। गौरतलब है कि 4 सितंबर को ही उनका जन्‍मदिन था यहां बड़ी बात ये हुई कि यही दिन इनके दुनिया से विदा लेने का भी बन गया।

ऐसी थी हालत
उल्लेखनीय है कि फिल्म 'बागबान', 'बाबुल', 'चलते-चलते', 'कभी-खुशी कभी-गम' और 'राजनीति' में संगीत दे चुके आदेश श्रीवास्तव की हालत कैंसर के कारण बीते कुछ दिनों से बेहद नाजुक चल रही थी। वह पिछले डेढ़ महीने से कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती थे। उनके शरीर में ब्लड प्लेटलेट्स की संख्या लगातार कम होती चली गई थी। ऐसे में उनकी सर्जरी की संभावना भी काफी कम होती गई। पांच साल पहले आदेश को कैंसर हो गया था, लेकिन इलाज के बाद बीच में वह ठीक भी हो गए थे। अब उन्हें एक बार फिर इस बीमारी ने अपनी गिरफ्त में ले लिया था।
इंडस्ट्री में शोक की लहर
म्यूजिक कंपोजर आदेश श्रीवास्तव कैंसर की बीमारी से लंबे समय से जूझ रहे हैं। उनसे जुड़ी इस खबर के प्रकाश में आते ही पूरी फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई। उनके बीते काफी समय से खराब हालत के बारे में सुनकर ऑस्कर विनर कंपोजर ए.आर. रहमान भी आदेश को लेकर चिंतित थे। एक दिन पहले ही उन्होंने उनको लेकर ट्वीट किया कि 'प्यारे दोस्त आदेश, मैं आपकी हालत के बारे में सुनकर सन्न हूं। मैं समझ नहीं पा रहा हूं। भगवान आपके दर्द को कम करें।'

Dear buddy Aadesh, I am devastated at hearing about your condition... Can't come to terms with it. May God help you ease your pain...

— A.R.Rahman (@arrahman) September 4, 2015Hindi News from Bollywood News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma