ताज महोत्सव के तीसरे दिन ओपेन थियेटर में म्यूजिक मस्ती ने लोगों का दिल जीत लिया। अलग-अलग शहरों से आए कलाकारों ने प्रस्तुति देकर लोगों का मन मोह लिया।

आगरा (ब्यूरो) ताज महोत्सव में तीसरे दिन मुक्ताकाशीय मंच पर म्यूजिक मस्ती की धूम रही। इस दौरान यूथ लखनऊ से आए अजीत पाण्डेय ने जिला टॉप लागेलू बोल पर खूब थिरेक। इस दौरान उन्होंने काशी अयलू छोड़ के लखनऊ सुनाया तो तालियों की गड़गड़ाहट से परिसर गूंज गया। इसके बाद आगरा के अजय सारस्वत ने गजल गायन से सबका मन मोह लिया। इसके बाद दिल्ली से पहुंची गौरी दिवाकर ने कथक नृत्य पेश किया। रिदम अकेडमी हमीरपुर रायबरेली से आए ग्रुप ने डांस पेश किया।

आज ये होगा प्रोग्राम

ताज महोत्सव में आज चौथे दिन शाम 4.30 से 7 बजे तक डाॅ। आशीष त्रिपाठी द्वारा बैंड, डाॅ। एचपी सिंह द्वारा सुगम संगीत, डाॅ। अनिल वर्मा द्वारा सुमंग संगीत, श्रीमती सुजाता अग्रवाल द्वारा गायन, अर्जिता मोहिनी जैन द्वारा गायन, यशोदा सक्सैना द्वारा गायन, प्रमोद कटारा द्वारा स्विस बॉल, नीला सिन्हा राय द्वारा ठुमरी गायन इसके बाद शाम 7 बजे से संस्कार भारती जगनेर ग्रुप द्वारा राजपूताना होली गायन, डाॅ। शान्तुन चौथरी, गायन इसके बाद श्रेयसी गोपीनाथन दिल्ली द्वारा भरतनाट्यम व अर्चिका स्वर्णकार भी भरतनाट्यम प्रस्तुत करेंगी।

Posted By: Inextlive