ईद मिलादुन्नबी के मौके पर मुस्लिम बहुल इलाकों में दिनभर छाई रही खुशियां घरों में मेहमानों का स्वागत तो हुई कुरान की तिलावत, एक-दूसरे को दी बधाई allahabad@inext.co.in ALLAHABAD: पैगम्बर-ए-इस्लाम हजरत मुहम्मद साहब की यौमे पैदाइश पर जहां शुक्रवार की रातभर मुस्लिम बहुल इलाकों में जुलूस निकाले गए वहीं शनिवार को चौक कोतवाली, नखासकोहना, दायराशाह अजमल, करेली, अटाला, दरियाबाद, रानीमंडी व बख्शी बाजार सहित अन्य इलाकों में अकीदतमंदों के घरों में खुशियां छाई रहीं। घरों में सेवई, गुलगुला व रसगुल्ला जैसे मीठे पकवान बनाकर मेहमानों का स्वागत किया गया तो बड़े-बुजुर्ग, युवाओं व महिलाओं ने कुरान की तिलावत की। खुशियों का आलम यह रहा कि घरों से लेकर सड़कों पर भी गले मिलकर अकीदतमंदों ने एक-दूसरे को ईद मिलादुन्नबी की मुबारकबाद दी। यह सिलसिला देर रात तक चलता रहा। सरकार की आमद मरहबा ईद मिलादुन्नबी पर मुस्लिम इलाकों में जुलूस निकालने का सिलसिला दिनभर चलता रहा। वारसी समिति उप्र की ओर से समिति के नखासकोहना स्थित मुख्यालय से जुलूस निकाला गया। जुलूस में पैगम्बर साहब के जीवन पर केन्द्रित झांकियां शामिल रहीं। जुलूस ठठेरी बाजार, घंटाघर, सब्जी मंडी, गढ़ी सराय, शाहगंज, घास सट्टी, रोशनबाग, मंसूर अली पार्क से होते हुए दरगाह हजरत सैय्यद रोशन अली पर जाकर समाप्त हुआ। जुलूस में अकीदतमंद सरकार की आमद मरहबा की सदाएं बुलंद करते हुए चल रहे थे। अंजुमन ए गौसे रजा चिश्तिया की ओर से बेली गांव से जुलूस निकाला गया। जो बेली कालोनी, सीएमओ आफिस, बेली चौराहा, म्योराबाद होते हुए बेली पानी टंकी पर समाप्त हुआ। जुलूस में मो। जाबिर, नूर आलम, फहीम अहमद, हाफिज, मो। ताहिर वगैरह मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive