हमीदिया ग‌र्ल्स डिग्री कॉलेज की पांच छात्राओं का कैम्पस प्लेसमेंट

ALLAHABAD: डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में अल्पसंख्यक छात्राओं ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के अल्पसंख्यक महाविद्यालय हमीदिया ग‌र्ल्स डिग्री कॉलेज की छात्राओं ने मीडिया के क्षेत्र में कामयाबी हासिल की है। हमीदिया ग‌र्ल्स डिग्री कॉलेज में यूजीसी की तरफ से शुरू बीवोक जर्नलिज्म में अल्पसंख्यक छात्राओं के पहले बैच से पांच छात्राओं ने मीडिया में प्लेसमेंट हासिल की है।

15 सितम्बर से मिलेगी नई जिम्मेदारी

कॉलेज में 26 जुलाई को लखनऊ से नेशनल चैनल और डिजिटल मीडिया की कम्पनी ने कैम्पस प्लेसमेंट के तहत इंटरव्यू और लिखित परीक्षा कराई थी। इस कैम्पस इंटरव्यू में मॉसकॉम की छह छात्राओं में से पांच का अलग अलग पदों के लिए चयन हुआ है। तीन छात्राओं का डिजिटल मीडिया में जबकि दो छात्राओं का नेशनल टीवी न्यूज चैनल में कॉपी राइटर के पद पर चयन हुआ है। हिना परवीन का कंटेंट राइटर के पद पर, कीर्ति सिंह का सोशल मीडिया मैनेजर और आयुषी सिंह का ग्राफिक्स डिजाइनर के पद पर चयन हुआ है। नेशनल चैनल में कॉपी राइटर के दो पदों के लिए निदा कमाल और शैला बेगम का चयन हुआ है। ये सभी छात्राएं 15 सितम्बर से अपनी नई जिम्मेदारी संभालेंगी।

Posted By: Inextlive