- धुंध से बचने के लिए पहाड़ों का रुख कर रहे एनसीआर वाले

देहरादून

दिल्ली और एनसीआर में फैले प्रदूषण से परेशान लोग खुले में सांस लेने के लिए उत्तराखंड के पहाड़ों का रुख कर रहे है। पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ती टूरिस्ट की संख्या से मसूरी गुलजार हो गई है।

28 अक्टूबर से बढ़ी भीड़

मसूरी में दीपावली के बाद 28 अक्टूबर से टूरिस्ट की संख्या लगातार बढ़ रही है। यह सिलसिला लगातार जारी है। मसूरी के बाजारों में खूब रौनक है। कैम्पटीफॉल, जॉर्ज एवरेस्ट, गनहिल, कंपनी गार्डन, भट्टा फॉल, लालटिब्बा व चार दुकान तथा धनोल्टी, काणाताल, बुरांशखंडा आदि टूरिस्ट डेस्टिनेशन दिन भर गुलजार हैं। दीपावली के बाद पहली बार मसूरी में इतने टूरिस्ट देखे जा रहे हैं, जबकि दीपावली के बाद अमूमन सन्नाटा पसर जाता था। टूरिस्ट की आमद से शहर की आर्थिकी एक बार फिर चल पड़ी है और होटल व रेस्तरां व्यवसायी, टैक्सी व रिक्शा ऑपरेटर्स खुश हैं। मसूरी पहुंचने वाले पर्यटक खुले व साफ मौसम का भी खूब लुत्फ ले रहे हैं। वहीं शहर के गांधी चौक, लंढौर बाजार व मलिंगार में आफ सीजन में भी यातायात जाम लग रहा है।

Posted By: Inextlive