इस चिलचिलाती गर्मी से राहत पाने के लिए हम आपको भारत में स्‍थित कुछ ऐसी जगह बताते हैं जहां जाकर आपको जन्‍नत जैसा फील होगा। ये सारे हॉलिडे डेस्‍टिनेशंस जगह ज्‍यादा महंगी भी नहीं हैं और यहां पर जाना भी आसान है। तो फिर देर किस बात की है बस उठाईये अपना बैग और परिवार संग घूम आईए इन खूबसूरत जगहों पर।


2. कौसानी- पहाड़ो की घाटी कौसानी समुद्रतल से करीब 6000 फीट की ऊंचाई पर है, जहां से आप खूबसूरत नंदा देवी पर्वत, नंदाकोट और त्रिशूल पर्वत का पूरा नजारा देख सकते हैं। यहां बैजनाथ कत्यूरी के भी दर्शन होंगे। यहां पर आने वाले ज्यादातर पर्यटक चट्टानों की चढ़ाई और ट्रेकिंग जरूर करते हैं। 4. देहरादून- उत्तराखंड की राजधानी देहरादून प्राकृतिक खूबसूरती के खजाने से भरी हुई है। यहां पर आप अलग-अलग प्रकार के पेड़-पौधे और पक्षु पक्षियों को देख सकते हैं। यहां नीलधारा और घंटाघर पर्यटकों का आकर्षक का केंद्र हैं। यहां से 55 किमी की दूरी पर पहाड़ो की रानी मंसूरी है जिसे देखकर आप जरूर मंत्रमुग्ध हो जाएंगे।
5. शिमला- हिमाचल की रानी शिमला टूरिस्ट हब है। यहां पर आपको खूब एडवेंचर करने को मिल जाएगा। ट्रेकिंग और पैराग्लाइडिंग रहां का केंद्र है। ये जगह बेहद खूबसूरत है इसकी खूबसूरती आपकी आंखों में बस जाएगी।Spark-Bites News inextlive from Spark-Bites Desk

Posted By: Ruchi D Sharma