अन्न क्षेत्र थाना प्रभारी मिथलेश रॉय की मौत से विभाग में मचा हड़कंप

भदोही जिले से कुंभ मेला ड्यूटी में आए थे, गाजीपुर जनपद थे निवासी

PRAYAGRAJ: खून की उल्टी होने के बाद दरोगा मिथलेश राय (40) की शनिवार को मौत हो गई। वह अन्न क्षेत्र थाने के प्रभारी थे। खबर सुनते ही अधिकारी मौके पर पहुंच गए। हालत गंभीर होते देख उन्हें एसआरएन हॉस्पिटल लाया गया। यहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

परिवार में नहीं रहा कोई मुखिया

गाजीपुर जिले के थाना मोहम्मदाबाद स्थित हरिपुर गांव निवासी मिथलेश अपने पिता स्व। शिवनारायण राय की इकलौती संतान थे। पिता की मौत के बाद परिवार की पूरी जिम्मेदारी उन्हीं पर थी। इन दिनों उनकी पोस्टिंग भदोही जिले में थे। भदोही से उन्हें कुंभ मेला ड्यूटी के लिए भेजा गया था। यहां उन्हें कुंभ मेला थाना अन्न क्षेत्र का प्रभारी बना दिया गया। शनिवार को सफाई को लेकर व‌र्ल्ड रिकार्ड प्रोग्राम था। सुबह करीब छह बजे उन्होंने मातहतों को ड्यूटी के लिए भेज दिया। खुद भी मॉनीटरिंग में लग गए। लगभग दस बजे कुछ सिपाही ड्यूटी से लौटे तो दरोगा मिथलेश को अचानक खून की उल्टी शुरू हो गयी। खबर पाते ही डीआईजी कुंभ मेला कवींद्र प्रताप सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक स्थापना नीरज कुमार पांडेय आदि मौके पर पहुंचे। हालत गंभीर देख उन्हें दोपहर करीब 12.30 बजे एसआरएन हॉस्पिटल लाया गया।

बाक्स

पत्‍‌नी व बच्चे हुए बेसहारा

सूचना पाकर मिथलेश के चचेरे भाई सर्वेश परिवार के साथ प्रयागराज के लिए निकल लिए। यहां रहने वाले उनके तमाम रिश्तेदार एसआरएन हॉस्पिटल पहुंच गए। सर्वेश ने बताया कि मिथलेश अपने पिता के इकलौती संतान थे। परिवार में पत्‍‌नी स्मारिका राय उर्फ रीना, एक बेटा गीतांश व बेटी यशांसी को लेकर घर पर ही सास अन्नपूर्णा के साथ रहती हैं। दोनों बच्चों की उम्र आठ दस साल के अंदर ही है। उनका बेटा कक्षा चार तो बेटी कक्षा पांच में पढ़ती है।

बाक्स

बीमारी बनी मौत, पहुंची जांच टीम

एसआरएन हॉस्पिटल पहुंचे रिश्तेदारों ने बताया कि मिथलेश को लीवर प्रॉब्लम थी

दिल्ली स्थित गंगा राम हॉस्पिटल में करीब साल भर से उनका इलाज चल रहा था

शाम करीब छह बजे के बाद शव का पोस्टमार्टम हुआ

उनका लीवर खराब हो चुका था, अल्सर की समस्या भी सामने आई है

बाक्स

कुछ दिन पहले किए गए थे सस्पेंड

कुंभ मेला अन्न क्षेत्र थाना प्रभारी मिथलेश राय को कुछ दिन पहले सस्पेंड कर दिये गये थे। पड़ताल में शिकायत निराधार पाई गई थी। इस पर उन्हें बहाल कर फिर उसी थाने का प्रभार सौंप दिया गया।

कुंभ मेला ड्यूटी में वह भदोही जिले से आया था। पता चला कि बीमारी के कारण उसकी मौत हो गई। कुछ दिन पहले सस्पेंड किया गया था, जांच बाद बहाल भी कर दिया गया था।

नीरज कुमार पांडेय,

अपर पुलिस अधीक्षक स्थापना कुंभ

Posted By: Inextlive