बांग्लादेश के खिलाफ 10 जून से खेले जाने वाले एकमात्र टेस्ट मैच के लिए दुनिया के महान ऑफ स्पिनर मुरलीधरन ने भारतीय टीम में दो ऑफ स्पिनर को टीम में जगह दिए जाने की बात कही। अब देखना ये है कि टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली उनकी इस सलाह को आजमाते हैं या नहीं। कोहली से पहले जब महेंद्र सिंह धोनी टेस्ट टीम के कप्तान थे तब उन्होंने दो ऑफ स्पिनर को एक साथ टीम में रखने के फॉर्मूले को आजमाने में कभी दिलचस्पी नहीं दिखाई।


बांग्लादेश के खिलाफ विराट अपने करियर के तीसरे टेस्ट मैच में कप्तानी करने जा रहे हैं। जाहिर है टेस्ट मैच में एक कप्तान के तौर पर उनका अनुभव कुछ ज्यादा नहीं है। ऐसे में मुरलीधरन की इस सलाह पर वो गौर कर सकते हैं। वैसे भी आइपीएल में विराट बेंगलोर टीम के कप्तान हैं और मुरलीधरन उस टीम के साथ जुड़े हैं यानी मुरली के साथ वो अच्छा समय बिता चुके हैं और दोनों एक दूसरे की रणनीतियों से भी वाकिफ हैं। इससे साफ है कि अगर विराट मुरलीधरन के इस फॉर्मूले को आजमाते हैं तो अश्विन और भज्जी बांग्लादेश के खिलाफ एक साथ खेलते नजर आ सकते हैं। आठ जून को बांग्लादेश रवाना होगी टीम


इस बीच भारतीय क्रिकेट टीम के बांग्लादेश दौरे के कार्यक्रम में कुछ बदलाव किया गया है। पहले टीम इंडिया सात जून को बांग्लादेश जाने वाली थी, लेकिन अब टीम आठ तारीख को वहां जाएगी। इस बदलाव का कारण यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छह और सात जून को बांग्लादेश दौरे पर हैं। इस स्थिति में बांग्लादेश की सरकार भारतीय क्रिकेट टीम को जरूरी सुरक्षा मुहैया नहीं करा पाएगी।

एक दिन देर से पहुंचने कारण टीम इंडिया दस जून से फातुल्लाह में शुरू होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच से पहले वहां अभ्यास मैच नहीं खेल पाएगी।  टेस्ट के बाद तीन वनडे अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज मीरपुर में 18 से 24 जून तक खेली जाएगी। बांग्लादेश रवाना होने से पहले भारतीय टेस्ट टीम फिल्हाल फिटनेस टेस्ट और दो दिन के ट्रेनिंग कैंप के लिए शुक्रवार से कोलकाता में है.

Hindi News from Cricket News Desk

Posted By: Molly Seth