In a heart-rending confession actor Raj Kiran’s daughter says reports of her dad found in Atlanta mental hospital are not true...


अपने स्टारडम के दिनों में भी राज किरण अपनी फैमिली के बारे में काफी प्राइवेट रहे. ये वजह थी कि अटलांटा के मेंटल हॉस्पिटल में उनके पाए जाने की खबर के बाद उनकी फैमिली डिसाइड नहीं कर पा रही थी कि उन्हें ये दुख भरा सच बाहर लाना चाहिए या नहीं. फाइनली उनकी चुपचाप रहने वाली बेटी रिषिका ने बताया कि पिछले आठ साल से और इससे ज्यादा पिछले दिनों उनके मिल जाने की खबर के बाद से उनकी फैमिली पर क्या बीत रही है. वह बताती हैं, ‘डैड जब फिल्मों में एक्टिव थे, उन्होंने पूरा ध्यान रखा कि हम एक-दम प्रोटेक्टेड लाइफ जिएं. हमने बहुत ही नॉर्मल और प्राइवेट जिंदगी जी है. हमें कभी नहीं लगा कि हमारे डैड बॉलीवुड से हैं.’


वह आगे बताती हैं, ‘हमें ये डिसाइड करने में वाकई लम्बा वक्त लगा कि हमें सच्ची कहानी लेकर सामने आना चाहिए या नहीं. वह अटलांटा में नहीं हैं. हम उन्हें आठ साल से तलाश कर रहे हैं. हमने उन्हें ढूंढऩे के लिए न्यूयॉर्क पुलिस को इन्वॉल्व किया और प्राइवेट डिटेक्टिव्स भी हायर किए लेकिन उनका पता नहीं चल सका.’

रिषिका बताती हैं कि उनके डैड न्यूयॉर्क से लापता हुए. उन्होंने बताया, ‘ये उनके कैरेक्टर से बिल्कुल उलट था कि वह कहां हैं इस बारे में हमें न बताएं. इसलिए हम काफी परेशान हैं. वह बहुत प्यार करने वाले पिता थे. हां गायब होने से पहले वह मेंटली कुछ डिस्टब्र्ड थे. हम इसे अपने आप डील करना चाहते थे, लेकिन उन गलत रिपोट्र्स ने मुझे सबके सामने आने पर मजबूर किया. मुझे लगता है कि ये मेरी मां के साथ बहुत गलत है.’मई में ऋषि कपूर ने कहा था कि किसी ने उन्हें राज किरण के किसी मेंटल इंस्टिट्यूट में होने के बारे में इंफॉर्म किया है. तब उन्होंने कहा था, ‘मैं राज से बात करना चाहता हूं और उनसे अटलांटा में मिलना चाहता हूं. लेकिन मुझे उनका कॉन्टैक्ट नंबर नहीं मिल पाया है. मैं उनसे मिलने जरूर जाऊंगा और घर वापस आने की रिक्वेस्ट करूंगा.’

रिषिका बताती हैं, ‘ऋषि कपूर मेरे डैड के काफी करीब रहे हैं और इतने साल से उन्होंने हमारा बहुत साथ दिया है. वह बहुत लम्बे वक्त से उनको ढूंढ़ रहे हैं.’वह बताती हैं, ‘सच तो ये है कि मेरी मॉम और मेरे अंकल गोबिंद महतानी (राज किरण के भाई) ने वो सब किया जो वह उन्हें ढूंढऩे के लिए कर सकते थे. मेरी फैमिली ने सारे पॉसिबल सोर्सेज की मदद ली है मीडिया को छोडक़र और अब हम उन्हें ढूंढऩे में मीडिया की मदद भी लेना चाहते हैं. मैं चाहती हूं कि ऋषि अंकल उन्हें ढूंढऩे में हमारी मदद करें. वह मेरे डैड के लिए काफी परेशान लगते हैं वह जरूर कुछ मदद कर सकते हैं.’हम सिर्फ उम्मीद कर सकते हैं कि फैमिली को जल्द ही राज किरण मिल जाएं.

Posted By: Garima Shukla