सीरियसली स्‍टूपिडिटी को पोट्रे करने की काबलियत रखते हैं कॉमेडियन टर्न वीर दास और इसे ही अपना अचीवमेंट मानते हैं.

स्टैंड-अप कमेडियन और एक्टर वीर दास का बालीवुड करियर डेली बेली रिलीज होने के बाद से काफी शानदार रहा है. वीर, जिनका मानना है कि उनकी लाइफ स्टूपिड आइडियाज का एक कलेक्शन है, की झोली में इस वक्त छह मूवीज हैं. इन मूवीज में सबसे पहले जिसके रिलीज होने की उम्मीद है वह है सेक्स की दुकान (एसकेडी). एक इंटरव्यू में वीर ने हमसे बात की अपने बॉलीवुड करियर के बारे में...
क्या बॉलीवुड में आपकी एंट्री पहले से प्लांड थी?
मेरा मूवीज में आने का कोई प्लान नहीं था हालांकि मुझे पिछले छह सालों से ऑफर मिल रहे थे. जब मैंने रंग दे बसंती देखी तो मेरे व्यूज चेंज हो गए. मुझे महसूस हुआ कि फाइनली, अर्बन लाइफ के करीब कोई मूवी बनाई गई है, तो क्यों ना मैं भी इसमें अपना हाथ आजमाऊं.
आपकी पिछली मूवी, गो गोवा गॉन हिट रही थी. क्या उसके बाद आपकी लाइफ में कोई चेंज आया है?
आने वाले 15 महीनों में मेरी छह मूवीज रिलीज होनी हैं. यह सब काफी स्ट्रेसफुल है और काफी अजीब भी. पर जैसा चल रहा है, अच्छा ही है.

एक सेक्स कॉमेडी (सेक्स की दुकान) मूवी चूज करने के पीछे क्या रीजन था?
हर साल मैं एक ऐसी मूवी करता हूं जिसमें मैं खुलकर शरारतें कर सकूं और एंज्वॉय कर सकूं. डेली बेली ऐसी ही मूवी थी. एसकेडी में मेरा डबल रोल है और मेरे एक कैरेक्टर का नाम ‘सुपरलिंग्म’ है. अगर आपको लगता है कि डेली बेली या गो गोवा गॉन क्रेजी मूवीज थीं तो मैं आपको बता दूं कि इस मूवी में आपको 10 गुना क्रेजीनेस मिलेगी.
आपके फेवरिट कॉमेडियंस कौन हैं?
इंडिया में जॉनी लीवर मेरे फेवरिट हैं. जब मैं 15 साल का था तो उन्हें 10 हजार लोगों की भीड़ के सामने परफॉर्म करते हुए देखा था. उनसे मुझे काफी इंस्पिरेशन मिली और उनका मुझपर काफी असर भी हुआ. मुझे एडम सैंडलर, बेन स्टीलर, विल फेरेल, जिम कैरी भी पसंद हैं.
आपका ह्यूमर किस स्टाइल का है?
वह चीजें जो ज्यादा मायने नहीं रखती हैं और फनी भी नहीं होती हैं, वही मेरा ह्यूमर हैं. मैं पॉलिटिक्स, कास्ट या रिलीजन का फैन नहीं हूं. मेरा ह्यूमर दांतों को ब्रश करने से लेकर चिकन खाने में या पानी पीने से भी निकल सकता है. लाइफ की यह छोटी-छोटी चीजें मेरे लिए फनी हैं.
क्या किसी मूवी की शूटिंग करते वक्त आप अपनी लाइंस में अपनी तरफ से सुधार भी करते हैं?
मैं लाइंस चेंज करने में यकीन नहीं करता हंू, पर जब मुझे लगता है कि मैं इसे और फनी बना सकता हूं तो अपनी तरफ से सजेशन जरूर देता हूं. मैं अपने को-स्टार्स और डायरेक्टर से एक एक्स्ट्रा शॉट लेने की परमिशन मांगता हूं ताकि मैं सीन को और भी फनी बना सकूं.

Posted By: Kushal Mishra