आयुष्मान खुराना की मच अवेटेड फिल्म आर्टिकल 15 आज रिलीज हो गई। फिल्म हर किस्म के डिसक्रिमिनेशन के खिलाफ आवाज उठाती है। ऐसा ही डिसक्रिमिनेशन हमारी सोसायटी में मेल और फीमेल के बीच नजर आता है पर जब बात होती है आयुष्मान और उनकी वाइफ ताहिरा कश्यप खुराना के रिश्ते की तो ये नामुमकिन सा लगता है।

कानपुर। आयुषमान खुराना की जब शादी हुई तब ना उनके पास पैसा था और ना ही काम, जबकि उनकी वाइफ ताहिरा कश्यप खुराना व्यावसायिक रूप से बेहद मजबूत स्थिति में थीं। लंबे समय से वो काम कर रही थीं और  बाद में भी वही परिवार की आय का मुख्य जरिया थीं। मिडडे मुंबई के दिये एक इंटरव्यू में आयुष्मान ने खुलासा किया कि ये ताहिरा का ही आत्म विश्वास था जो वे सिर्फ प्यार की खातिर उनसे शादी करने के लिए तैयार हो गईं और उनके टैलेंट पर भरोसा बनाये रहीं। उन दोनों के बीच मर्द औरत वाला ईगो कभी नहीं आया।


मुश्किल दौर में हुए मजबूत
हाल ही में कैंसर से लड़ाई करके लौटी ताहिरा के बारे में बात करते हुए आयुष्मान कहते हैं कि वे रियल रॉकस्टार हैं। अभी कैंसर से मुकाबला करना हो या आयुष्मान के स्ट्रगल के दौर में अकेले प्रेगनेंसी का कठिन वक्त गुजार कर उनके बच्चे को जन्म देना हो। हां ये जरीर है कि हर इम्तहान में उनका रिश्ता और मजबूत हुआ है। आयुष्मान ने बताया कि जब वे मुंबई में स्ट्रगल कर रहे थे तब ताहिरा चंडीगढ़ में प्रोफेसर थीं और उनकी अपनी एक पीआर फर्म भी थी। साथ ही वे पंजाब रेडियो स्टेशन में  प्रोग्रामिंग हेड भी थीं। अपनी पत्नी की तारीफ करते हुए खुराना ने बताया कि उन्होंने हर संभव तरीके से सर्पोर्ट किया है।


शादी कर के जूआ खेला
आयु़ष्मान का मानना है कि उस समय उनसे शादी करना एक जूआ खेलने जैसा था पर प्यार के लिए ताहिरा ने बिना हिचक ये फैसला किया और उस पर कायम रहीं।  भारत में अधिकांश पुरुष ऐसी व्यवस्था के साथ सहज नहीं महसूस करते हैं, पर आयुष्मान को अपनी पत्नी की मदद लेने पर गर्व है। उनका कहना है कि मेरे मामले में, ताहिरा एक ऐसे घर में बहू की जगह बेटी बन गई जिसके पास कोई सहारा नहीं था।

Posted By: Molly Seth