उत्तर कोरिया ने अमेरिकी उप राष्ट्रपति को नासमझ और बेवकूफ कहा है। बता दें कि ऐसा बयान पेंस द्वारा सिंगापुर समिट को लेकर किम को दिए गए चेतावनी के बाद जारी किया गया है।

'नासमझ और बेवकूफ' हैं पेंस
सीओल (एएफपी)। उत्तर कोरिया ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति माइक पेंस को 'नासमझ और बेवकूफ' कहा है। उत्तर कोरिया के इस बयान के बाद अमेरकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वे अगले हफ्ते ऐतिहासिक बैठक को लेकर किसी नतीजे पर पहुंच सकते हैं। दरअसल पेंस ने इस सोमवार को एक इंटरव्यू में उत्तर कोरियाई तानाशाह किम जोंग उन को चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप के साथ सिंगापुर में 12 जून को होने वाली शिखर बैठक से पहले कोई साजिश रची, तो यह उनकी सबसे बड़ी भूल होगी।

होगा लीबिया जैसा हाल

इसके साथ पेंस ने यह भी कहा कि अगर किम जोंग उन ने हमारे साथ समझौता नहीं किया, तो उनका भी हाल लिबियाई तानाशाह मोअम्मर गद्दाफी जैसा होगा। पेंस के इन भड़काऊ बयान से उत्तर कोरिया में आक्रोश का माहौल बन गया है। उत्तर कोरिया की विदेश उपमंत्री चू सोन हुई ने बेहद सख्त अंदाज में एक बयान जारी करते हुए कहा, पेंस 'नासमझ और बेवकूफ' हैं और वाशिंगटन ऐसे धमकियों से प्योंगयांग को बातचीत के लिए कभी राजी नहीं कर सकता है। उन्होंने कहा, 'हमने कभी अमेरिका से बातचीत की भीख नहीं मांगी और अगर वे हमारे साथ नहीं बैठना चाहते तो हम उन्हें मनाने भी नहीं जायेंगे। यह पूरी तरह से अमेरिका पर निर्भर करता है कि वे हमसे मिलेंगे या फिर परमाणु युद्ध में भिड़ना चाहेंगे।'

परमाणु परीक्षण स्थल को ढहाने की तैयारियां तेज

गौरतलब है कि अमेरिका के साथ शिखर वार्ता पर गहराते संकट के बीच उत्तर कोरिया ने अपने परमाणु परीक्षण स्थल को ढहाने की तैयारियां तेज कर दी हैं। वह जल्द ही विदेशी पत्रकारों की मौजूदगी में पुंग्ये-री परमाणु परीक्षण स्थल को ध्वस्त करने की प्रक्रिया शुरू करेगा। इस खास मौके को कवर करने के लिए बुलाए गए विदेशी पत्रकारों को बुधवार को उत्तर कोरिया के पूर्वी तटीय इलाके में स्थित इस परीक्षण स्थल पर ले जाया गया। उत्तर कोरिया के इस कदम को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और किम के बीच सिंगापुर में 12 जून को प्रस्तावित शिखर वार्ता के पहले सद्भावना के रूप में देखा जा रहा है।


इटली में ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त, 2 की मौत और कई यात्री घायल

जर्मनी में बढ़ते प्रदूषण के चलते डीजल वाहनों पर बैन

Posted By: Mukul Kumar