RANCHI: सिटी के लोगों को हाइजेनिक सब्जी उपलब्ध कराने वाले नागा बाबा खटाल के पास हाईटेक सब्जी मार्केट के निर्माण की डेटलाइन 31 मार्च 2019 फेल हो गई है। मार्केट नहीं बन पाया और इस बीच लागत 6 करोड़ से बढ़कर 12 करोड़ रुपए हो गई है। रांची नगर निगम द्वारा पहले से 6 करोड़ रुपए खर्च करने का इस्टीमेट था, जिसे संशोधित कर अब 12 करोड़ रुपए कर दिया गया है। इतना ही नहीं, इस संशोधित प्रस्ताव को नगर विकास विभाग के पास भी भेज दिया गया है। विभाग अब इस मामले में पैसा देने की भी तैयारी में है।

ऐसे बढ़ा 6 करोड़ से 12 करोड़

नागा बाबा खटाल में कई साल से लग रहे डेली सब्जी बाजार की स्थिति को सुधारते हुए अत्याधुनिक रूप देने का निर्णय नगर निगम ने 2016 में किया। इसका पूरा खाका परामर्श कंपनी चढ्डा एंड एसोसिएट ने तैयार किया था। इसके बाद हुए टेंडर में काम कराने का आदेश अवधेश सिंह कंस्ट्रक्शन को मिला। काम शुरू भी कर दिया गया। मई 2018 में नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने बाजार का स्थल निरीक्षण भी किया। इसके बाद उन्होंने बेसमेंट पार्किंग बनवाने का सुझाव दिया। फिर नगर निगम निगम ने बाजार की चारदीवारी बनाने और फायर फ ाइटिंग सिस्टम भी लगाने का प्रस्ताव उसी महीने नगर विकास विभाग को सौंप दिया। इसी आधार पर परामर्श कंपनी ने 5 करोड़ 88 लाख 86 हजार रुपए से बढ़ाकर 11 करोड़ 95 लाख रुपए अनुमानित लागत कर दी है।

ऐसा होगा हाईटेक सब्जी मार्केट

-बाजार में सब्जी के लिए कुल 185 दुकानें बनाई जाएंगी

-फ लों के लिए 46 दुकानें बनाने की योजना है

-बाजार में रेफ्रिजरेशन की भी होगी व्यवस्था

-कचरा के लिए लगेगी कंपोस्टिंग मशीन

-प्लास्टिक की बोतलों के लिए लगाई जाएगी क्रशर मशीन

-अंडर ग्राउंड पार्किंग की होगी व्यवस्था

-बाजार में मॉल की तर्ज पर फ़ूड कोर्ट का होगा निर्माण

-महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग बायो टॉयलेट का होगा निर्माण

-पूरे मार्केट में लगेंगे सीसीटीवी कैमरा

-एलईडी लाइट और फायर फाइटिंग की भी होगी व्यवस्था

-कैंपस में बच्चों के लिए झूला और खेलने के संशाधन लगाये जायेंगे

-मार्केट में स्टोर रूम लॉकर रूम और एक नियंत्रण कक्ष का होगा निर्माण

Posted By: Inextlive