नगर निगम में एक ठेकेदार को 4-5 से ज्यादा टेंडर जारी करने पर रोक

>BAREILLY:

नगर निगम में चहेतों को सरकारी ठेकों की बंदरबाट पर रोक लगाने की नई कवायद शुरू की जा रही है। नगर आयुक्त शीलधर सिंह यादव ने निगम से रजिस्टर्ड ठेकेदारों को ब्-भ् से ज्यादा टेंडर जारी करने पर रोक लगा दी है। नगर आयुक्त ने मंडे को निर्माण विभाग के एक्सईएन गयूर अहमद व सतीश कुमार को इस संबंध में निर्देश दिए। कुछ ठेकेदारों की चलने वाली मोनोपली को खत्म करने के लिए नगर आयुक्त ने यह फैसला लिया है। जानकार इस फैसले के पीछे मेयर हाउस से जुड़े ठेकेदारों की निगम के टेंडर हासिल करने में बढ़ रही धमक को रोकने को भी बड़ी वजह मान रहे हैं। निगम में करीब 70 छोटे-बड़े ठेकेदार रजिस्टर्ड हैं। निगम के निर्माण व स्वास्थ्य विभाग के ठेकों में कई बार कुछ खास ठेकेदारों को सांठ गांठ व ऊंची पहुंच के चलते सबसे ज्यादा टेंडर मिल जाते हैं।

Posted By: Inextlive