एक सप्ताह में लगाया जोर पहुंच गए लास्ट से ऊपर

आप उम्मीदवार रजनी रावत बनी हुई है पहले नंबर पर

देहरादून।

दूसरे दौर के चुनाव खर्च में भले ही टॉप पर रजनी रावत ही बनी हुई हों लेकिन सबसे नीचे चल रहे दिनेश अग्रवाल सीधे दूसरे नंबर पर पहुंच गए। उन्होंने इस्तेमाल हो रहे वाहनों और पोस्टरों का इतना खर्च जमा कर दिया कि सीधे खर्च बढ़कर 24 हजार से 2 लाख 31 हजार, 976 पहुंच गया। दूसरे नंबर पर चल रहे सुनील उनियाल गामा अब तीसरे नंबर पर हैं।

--

प्रत्याशी हो गए एक्टिव

चुनाव खर्च की डिटेल पेश करने में प्रत्याशी एक्टिव दिख रहे हैं। दूसरे दौर के बाद एक सप्ताह के भीतर तीसरे दौर का चुनाव खर्च ब्योरा सोमवार को प्रत्याशियों ने जमा किया। पहले भी ब्योरा जमा नहीं करने को लेकर चुनाव आयोग प्रत्याशियों को नोटिस भेज चुका है। इसके बाद एक्टिव प्रत्याशी सुबह से शाम तक निर्वाचन कार्यालय में जुटे रहे।

वाहन-पोस्टर से निकले आगे

मेयर प्रत्याशी कांग्रेस दिनेश अग्रवाल का प्रचार अधिक होने के बावजूद दूसरे प्रचार का खर्चा कम पेश किया गया था। जिसके बाद आयोग की ओर से उन्हें और सभी 11 प्रत्याशियों को नोटिस भी भेजा गया था। हालांकि इसके बाद तीसरे दौर में खर्च बढ़ गया। इससे अग्रवाल सीधे दूसरे नंबर पर पहुंच गए।

रजनी पहले स्थान पर

आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी रजनी रावत ने दूसरे दौर के चुनाव खर्च में 3 लाख 29 हजार, 692 का खर्च प्रस्तुत किया था और वह पहले नंबर पर थी। इस बार उनका खर्च बढ़कर 4 लाख 97 हजार, 992 तक पहुंचा है। अब भी वह नंबर एक पर ही हैं।

--

गामा खिसके तीन नंबर पर

कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश अग्रवाल ने भाजपा प्रत्याशी सुनील उनियाल गामा को दूसरे नंबर से खिसका कर तीसरे पर पहुंचा दिया है। पिछली बार गामा का खर्च जहां 1 लाख, 50 हजार, 627 तक पहुंच था। इस बार 2 लाख, 16 हजार 362 तक पहुंच गया है। जो कि अग्रवाल के खर्च से कम है। इसके बाद अन्य पार्टियों एवं निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपने-अपने खर्च दर्शाए हुए हैं।

--

किसने कितना खर्च किया

रजनी रावत- आप- 4,97,992

दिनेश अग्रवाल- कांग्रेस- 2,31,976

सुनील उनियाल गामा भाजपा- 2,16,362

विजय कुमार बौड़ाई- यूकेडी- 1,89,050

विभूति, बसपा- 1,25, 690

रामसुख, लोक जनशक्ति पार्टी- 84 हजार

अभय जोशी, निर्दलीय- 40 हजार

जगमोहन मेहंदीरत्ता निर्दलीय- 92 हजार

विजय जंगवान निर्दलीय- 80 हजार

सरदार खान निर्दलीय- 67 हजार

Posted By: Inextlive