RANCHI : रांची नगर निगम ने 29 बैंक्वेट हॉल को बिल्डिंग प्लान जमा करने के लिए नोटिस भेजा है। बैंक्वेट हॉल संचालकों को नोटिस मिलने के एक हफ्ते के अंदर बिल्डिंग प्लान जमा करने को कहा गया है। जो बिल्डिंग प्लान नहीं सौपेंगे उन्हें लाइसेंस जारी नहीं किया जाएगा। इतना ही नहीं, जुर्माना भी लगाया जाएगा।

पूरी स्ट्रक्चर की देनी है जानकारी

बैंक्वेट हॉल संचालकों को बिल्डिंग प्लान के तहत पूरी स्ट्रक्चर की जानकारी उपलब्ध करानी है। उन्हें यह भी बताना है कि यहां लोगों को क्या-क्या सुविधाएं दी जा रही है। नगर निगम के अधिकारियों के मुताबिक, बैंक्वेट हॉल का कामर्शियल इस्तेमाल होता है, ऐसे में उन्हें हर हाल में यहां के स्ट्रक्चर व लोगों को मिलने वाली फैसिलिटीज की जानकारी मुहैय्या करानी है।

बिना बिल्डिंग प्लान के चल रहे बैंक्वेट हॉल

होटल रैडिसन ब्लू और कैपिटोल हिल जैसे बड़े होटलों में भी बैंक्वेट हॉल बिना बिल्डिंग प्लान के ही चलाए जा रहे हैं। इसके अलावा 27 और बैंक्वेट हॉल के बिल्डिंग प्लान का भी कोई अता-पता नहीं है। ऐसे में इन बैंक्वेट हॉल को नोटिस जारी कर बिल्डिंग प्लान सौंपने को कहा गया है।

किस होटल के कितने बैंक्वेट हॉल

होटल बैंक्वेट हॉल

रैडिशन ब्लू 4

कैपिटल हिल 3

जेबी सेलिब्रेशन 1

कैपिटल रेसिडेंसी 3

स्वयंवर वाटिका 1

राजमहल 1

अन्य 16

Posted By: Inextlive