- स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के लिए नगर आयुक्त संग बैठक में शामिल हुए सरकारी विभाग

- एआरटीओ ने रोटरी को माना हादसे की वजह, यूटर्न व कट्स बंद करने का सुझाव

BAREILLY: डेलापीर चौराहे पर बीडीए की ओर से बनाई जा रही रोटरी को लेकर विरोध के सुर तेज हो गए हैं। 14 मीटर के दायरे में बीच चौराहे पर बनाई जा रही इस रोटरी को लेकर सरकारी अधिकारी से लेकर आम जनता आपत्तियां उठाने लगी है। वेडनसडे को नगर निगम में स्मार्ट सिटी को लेकर हुई बैठक में भी रोटरी निर्माण के चलते ट्रैफिक सिस्टम प्रभावित होने का मामला उठा। नगर आयुक्त शीलधर सिंह यादव के ऑफिस में एजेंसी संग सरकारी विभागों की बैठक बुलाई गई थी। जिसमें शामिल हुए एआरटीओ राजेश कदर्म ने डेलापीर पर बन रही रोटरी को गलत बताया। साथ ही रोटरी के बनने से हादसों की आशंका भ्ाी जताई।

बंद हो कट्स, बने वॉचटॉवर

ट्यूजडे शाम 4 बजे बुलाई गई स्मार्ट सिटी की बैठक में कई विभाग शामिल न हो सके। वेडनसडे सुबह 10 बजे नगर आयुक्त संग बीएसएनएल डीजीएम अतुल मिश्र, पॉवर कॉरपोरेशन एक्सईएन पीए मोगा और सेतु निगम जेई एसके सेठी समेत डूडा व आवास विकास विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। बैठक में स्मार्ट सिटी के लिए शहर के डिवाइडरों पर गैर जरूरी कट्स बंद कराए जाने, शहर की सड़कों पर यूटर्न बंद होने और सेफ्टी के लिहाज से वॉच टॉवर बनाए जाने का सुझाव भी दिया गया। चौराहों पर सिग्नल सिस्टम के अलावा वॉर्निग लाइट्स की व्यवस्था, सरकारी ऑफिस में सीसीटीवी कैमरे लगाने, रहने के लिए मल्टीस्टोरी इमारत बनाने और मल्टी स्टोरी पार्किंग बनाने के सुझाव विभागों की ओर से दिए गए।

Posted By: Inextlive