आगरा। नगर निगम की टीम ने गुरुवार को पश्चिमपुरी चौराहे पर अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया। एनफोर्समेंट टास्क फोर्स के प्रभारी एके सिंह, एसएफआई संजीव यादव के सहयोग से अभियान चलाया गया। टीम को देखकर दुकानदारों में खलबली मच गई। टीम ने चार अस्थाई निर्माणों को ध्वस्त करते हुए 13,000 हजार का शमन शुल्क वसूला गया।

यहां कार्रवाई का दावा, फिर से होने लगा अतिक्रमण

नगर निगम ने अभी गत दिनों शहर में बोदला बैनारा फैक्ट्री, रामबाग चौराहा, आवास विकास कॉलोनी सेक्टर 10, आईटीआई कॉलेज के पास बल्केश्वर, नॉर्थ विजय नगर कॉलोनी, पुष्पांजलि फेस वन दयालबाग, कमलानगर, अशोक विहार दयालबाग रोड, खंदारी शेल्टर होम, विकास नगर टेढ़ी बगिया, ट्रांसपोर्ट नगर, बसंत कुंज कॉलोनी आदि क्षेत्रों में भी अतिक्रमण हटाए जाने का दावा अधिकारियों द्वारा किया गया है। मौजूदा समय में फिर से अतिक्रमण होना शुरु हो गया है। इस बारे में एनक्रोचमेंट प्रभारी सहायक नगर आयुक्त अनुपम शुक्ला ने बताया कि अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई के साथ जुर्माना भी वसूला जा रहा है।

Posted By: Inextlive